कहानियां |
समकालीन हिन्दी कहानियों के स्तंभ में इस माह प्रस्तुत है कनाडा से अश्विन गाँधी की कहानी"मरना है एक बार"। |
|
|
सितंबर
महिने की ग्यारह तारीख, साल 2001 । मंगलवार की सुबह। अमेरिका में
चार प्लेनस् ने अपनी उड्डान शुरू की और अपनी राह बदल दी। आकाश
खुला था, सुबह खुशनुमा थी, मगर इरादे भयंकर थे। मनुष्य
जीवन के इतिहास में आज की तारीख सदा के लिये अंकित होने वाली
थी। एक ऐसी घटना होने जा रही थी जिसमें हर जीवित की जिंदगी
एक ही दिन में पलट जानेवाली थी। °°° "अरे, रेहमान, इतना घबरा क्यों रहा है?" |
|