मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


भविष्य फल   

(अपनी लग्न जानने के लिये संगीता पुरी के इस लेख को ध्यान से पढ़ें)


१५ अगस्त से ३१ अगस्त २०११ तक
(लग्‍न राशिफल)
—संगीता पुरी


मेष लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास या जीवनशैली जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक माता पक्ष, किसी भी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति की स्थिति भी कुछ कमजोर पड़ेगी। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद भाई, बहन या अन्‍य बंधु बाँधव या किसी प्रकार के झंझट से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। उनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण भाग्‍य, धर्म या खर्च से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। धन, परिवार, घर गृहस्‍थी, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र, हर प्रकार के लाभ से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

वृष लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में घर गृहस्‍थी, खर्च या बाहरी संदर्भ जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक भाई, बहन और अन्‍य बंधु बाँधव भी कुछ कमजोर पड़ेंगे। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद धन, परिवार, अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई की समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। इनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण हर प्रकार के लाभ के मामले, दिनचर्या और जीवनशैली से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। माता पक्ष, किसी प्रकार की छोटी बडी संपत्ति की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास, प्रभाव, भाग्‍य, धर्म, पितापक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

मिथुन लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में लाभ, प्रभाव जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक धन भी कुछ कमजोर पड़ेगा, पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास, माता पक्ष, हर प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण घर गृहस्‍थी, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। भाई, बहन या अन्‍य बंधु बाँधवों की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, कार्यक्षेत्र, भाग्‍य, धर्म, दिनचर्या, जीवनशैली, पितापक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

कर्क लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, कार्यक्षेत्र, पिता, सामाजिक पक्ष की समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक स्‍वास्‍थ्‍य या आत्‍म विश्‍वास भी कुछ कमजोर पड़ेगा। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद भाई, बहन या अन्‍य बंधु, खर्च या बाहरी संदर्भों से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। इनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण धर्म, भाग्‍य,प्रभाव से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। धन की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। माता पक्ष, किसी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति या लाभ, घर गृहस्‍थी, दिनचर्या या जीवनशैली से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

सिंह लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में माता पक्ष, किसी प्रकार की छोटी या बडी अचल संपत्ति या भाग्‍य जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक खर्च या बाहरी संदर्भ भी कुछ कमजोर
पड़ेंगे। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद धन या लाभ से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। इनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, दिनचर्या या जीवनशैली से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य या आत्‍म विश्‍वास की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। भाई, बहन, अन्‍य बंधु बाँधव, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र, घर गृहस्‍थी, प्रभाव से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

कन्‍या लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में भाई, बहन, अन्‍य बंधु बाँधव, दिनचर्या जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक लाभ भी कुछ कमजोर पड़ेगा। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। इनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण माता पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति, घर गृहस्‍थी से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। खर्च या बाहरी संदर्भ की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। भाग्‍य, धर्म, धन, कोष, अपनी, संतान पक्ष की पढाई लिखाई या प्रभाव से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

तुला लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में घर गृहस्‍थी, धन कोष जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र भी कुछ कमजोर पड़ेंगे। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद भाई बहन या अन्‍य बंधु बाँधव, खर्च और बाह्य संदर्भ से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। इनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण भाई, बहन, अन्‍य बंधु बाँधव, खर्च और बाहरी संदर्भ से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। लाभ की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास, दिनचर्या और जीवनशैली, माता पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति, अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

वृश्चिक लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍म विश्‍वास, प्रभाव जैसी कमजोरी के कारण कुछ समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक भाग्‍य भी कुछ कमजोर पड़ेगा। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद लाभ या जीवनशैली से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। इनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण धन, कोष, अपनी, संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। घर गृहस्‍थी, खर्च, बाहरी संदर्भ, भाई, बहन या अन्‍य बंधु बाँधव, माता पक्ष, छोटी या बडी किसी प्रकार की संपत्ति के मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

धनु लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, खर्च, बाहरी संदर्भ, कार्यक्षेत्र, पिता, सामाजिक पक्ष जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक दिनचर्या या जीवनशैली भी कुछ कमजोर पड़ेगा। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद घर गृहस्‍थी, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण स्‍वास्‍थ्‍य, माता पक्ष, किसी
प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। भाग्‍य या धर्म की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। लाभ, प्रभाव, धन, कोष, भाई बहन या अन्‍य बंधु बाँधव से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

मकर लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में माता पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति के मामले और लाभ की समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक घर गृहस्‍थी भी कुछ कमजोर पड़ेगा। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद भाग्‍य, धर्म या प्रभाव से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। इनका पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण भाई, बहन या अन्‍य बंधु बाँधव, खर्च, बाहरी संदर्भ से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। दिनचर्या या जीवनशैली की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र, स्‍वास्‍थ्‍य, धन से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

कुंभ लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में भाई बहन, अन्‍य बंधु बाँधव, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक प्रभाव भी कुछ कमजोर पड़ेगा। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, दिनचर्या या जीवनशैली से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण धन और लाभ से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। घर गृहस्‍थी की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी।मातृ पक्ष, हर प्रकार की छोटी बडी संपत्ति, स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे।

मीन लग्‍नवालों के लिए अगस्‍त के दूसरे पखवारे में भाग्‍य, धन जैसी समस्‍याएँ तनाव का कारण बनी रहेंगी। माह के अंत तक अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई या अन्‍य माहौल भी कुछ कमजोर पड़ेगा। पर १७ अगस्‍त तक चरम सीमा पर होने के बाद माता पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति, घर गृहस्‍थी से संबंधित समस्‍याएँ क्रमश: राहत देने लगेंगी। पूरा ध्‍यान संकेन्‍द्रण स्‍वास्‍थ्‍य, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र, हर प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित मुद्दों को मजबूती देने में बना रहेगा। प्रभाव की स्थिति बहुत ही महत्त्वपूर्ण बनी रहेगी। भाई, बहन, अन्‍य बंधु बाँधव, दिनचर्या, जीवनशैली, लाभ, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित मामले लगभग पूरे पखवारे सुखद बने रहेंगे

 

१६ फरवरी २०११

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।