इमिग्रेशन के कारण मेलबर्न शहर की जनसंख्या बहुत तेजी से
बढ़ रही है। माना कि ये नए लोग CBD से काफी दूर वाले
कस्बों में बस रहें पर इनमें से कई सारों का शहर की तरफ
नियमित आना जाना होता रहता है। साथ में पर्यटकों की संख्या
में भी बहुत वृद्धि हुई है।
इन सब
कारणों से शहर में बहुत सारे परिवर्तन हो रहे हैं। मेरा
जाना शहर की तरफ तो तीन चार महीनों में एक आध बार ही होता
है। इस बार रेल से जब मेल्टन जा रहा था तो यह दृश्य कुछ
नया सा लगा। रेल पटरी के साथ की सड़क की दीवार को बहुत
सुंदर ढंग से पेंट कर रखा था। साथ में दूर पर एक हरे रंग
की ट्यूब दिख रही थी।
मुझे
पता है वो साइकिल व पैदल वालों के लिए सड़क पार करने का
पुल है और अभी अभी नया बना है। ये नए बदलाव शहर को और
सुंदर बना देते हैं।
-
रतन
मूलचंदानी
१ जुलाई २०२५ |