पतझड़
का मौसम है यहाँ आजकल। मेलबर्न की कई सारी सड़कें हैं
जिनकी हरित पट्टियों पर पतझड़ी पेड़ लगे हुए हैं।
ज्यादातर इन पेड़ो पर पत्ते काफी घने होते हैं। पतझड़ में
जब गिरने लगते हैं तो सड़क किनारे पर एक चद्दर सी बिछा
देते हैं।
इनका
मटमैला रंग एक अलग ही दृश्य बनाता है। पगडंडी पर गिरे
पत्ते सुबह की ओस में फिसलन सी बना देते हैं।
उन पर
संभल कर चलना होता है। मुझे इनका इस तरह बिछे रहना बहुत
भाता है।
-
रतन
मूलचंदानी
१ जून २०२५ |