
|
भारत का
दूतावास शहर में सैंट क्लिडा रोड पर है। यह शहर का बहुत
व्यस्त एरिया है इस कारण वहाँ कार पार्किंग की बहुत दिक्कत
होती है मुझे। वहाँ ट्राम से सरलता से पहुँचा जा सकता है।
दो रेल स्टेशन हैं जहाँ उतर कर ट्राम पकड़ सकते हैं,
फिलैंडर स्ट्रीट व साऊथ यारा। हमें साऊथ यारा स्टेशन पास
पड़ता है।
इस स्टेशन की बिल्डिंग जरा पुराने ढंग की बनी है पर मुझे
बहुत भाती है। जब EDS में काम करता था और कभी रेल से जाता
था तो इसी स्टेशन पर उतरता था। इस कारण भी मुझे यह बहुत
अपना सा लगता है। दूतावास में
सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं तो जब भी जाना होता है
तो मैं रेल-ट्राम से ही जाता हूँ और इसी स्टेशन पर उतरता
हूँ।
-
रतन
मूलचंदानी
१ जनवरी २०२५ |