पेड़
पौधो के नवजात पत्ते बहुत ही कोमल होते है। उनका अलग-सा
रंग प्यारा-सा सकून लिए रहता हैं। अब इस झाड़ी को ही देख
लो।
काट
छाँट कर इसे दीवारनुमा आकार दे दिया गया है। अगली कटाई
छँटाई से पहले उसमें बहुत ही सुंदर तरीके से गुलाबी रंग
लिए नए नए पत्ते निकल आए हैं। यहाँ तक कि उनका डंठल भी
पतला व गुलाबी रंग का है। इस पौधे का नाम लिलीपिली है। इस तरह
से सामान्य गहरे हरे रंग के पत्ते वाले पौधे में उनके नए
उग आए पत्तों की सुकुमारता और गुलाबी होना अलग ही दृश्य
बनाता है। भला लगता है इस बदलाव को देखना।
-
रतन
मूलचंदानी
१ जुलाई २०२४ |