कैसे और
कब प्रकृति के नए रूप पर ध्यान जाना शुरू हो जाए, कहा नहीं
जा सकता। केरिंगटन कस्बे में एक बुजुर्ग के बगीचे के इस
पेड़ पर कुल्फी-नुमा हल्के लाल रंग के फूल कई सारे गु्च्छे
लगे हुए हैं। फूल तो गुच्छे मे बहुत सारे पेड़/पौधो पर
लगते देखे हैं। पर ये हमेशा मुझे टहनियों के सिरे पर ही
दिखते रहे हैं। यह फूलो का गुच्छा कुछ अलग ही तरह का था।
ध्यान
दीजिएगा। इसमे फूल और पत्तियाँ आपस मे लड़कियों के बालों
की चोटी की तरह गुथे हुए हैं। फूलों के बाद टहनियों का
बढ़ना और उन पर फिर से पत्ते आना और फिर से फूलों का आना,
यह क्रम इस पेड़ में पहली बार देखा। प्रकृति का एक और
अनोखा तरीका सुंदर और मोहक। इसको को देखने का बाद इस तरह
फूल/फल पत्तों का घिच-पिच रूप बहुत जगह दिखने लगा है।
-
रतन
मूलचंदानी
१ जून २०२४ |