मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


हास परिहास

२०१९

सिनेमा हॉल में पिक्चर चल रही थी और पति पत्नी लगातार बातें कर रहे थे, जिससे पास बैठे दर्शक परेशान थे। एक दर्शक से जब न रहा गया तो वह बोल उठा, "क्या तोते की तरह टॉय टॉय लगा रखी है, कभी चुप नहीं होते।"
इस पर पति महोदय ने बिगड़कर दर्शक से पूछा, "क्या आप हमारे विषय में बात कर रहे हैं?"
दर्शक ने उत्तर दिया, "नहीं जी, आपसे नहीं फिल्मवालों से कह रहा हूँ। शुरू से बोले ही जा रहे हैं। आप लोगों की बातचीत का एक भी शब्द सुनाई नहीं दे रहा है।"
१ दिसंबर २०१९
जेलर ने काल कोठरी खोलते हुए कहा -"बन्दी आज तुम्हारा अन्तिम दिन है। जो तुम खाने को कहोगे वह इच्छा पूरी की जाएगी।"
"धन्यवाद। मैं तरबूज़ खाऊँगा ।"
लेकिन अब तो दिसम्बर है।"  जेलर ने लाचारी दिखाई- " अभी तो तरबूज़ पकना तो दूर रहे, बोए भी नही गए हैं।"
"मैं इन्तज़ार कर सकता हूँ जेलर साहब।"
१ नवंबर २०१९
दीपावली की रात दो भिखारी सड़क की एक ओर बैठे दूसरी ओर जगमगाते हुए घर को बड़ी हसरत से देख रहे थे। एक भिखारी दूसरे से बोला,
''देखो तो, सारा शहर खुशियाँ मना रहा है। सिर्फ दो ही ऐसे दुखियारे है जो जल रहे हैं।''
पहले ने पूछा, ''कौन?''
दूसरे ने उत्तर दिया, "एक हम भिखारी और दूसरे वे दीये।''
पहला भिखारी आह भरकर बोला, ''अरे उनसे हमारी कोई बराबरी नहीं। वे राजा हैं, हम रंक है। हम यहाँ फुटपाथ पर पड़े भूखे पेट जल रहे हैं पर वे तो राजमहल की छत पर
घी पी-पीकर जल रहे हैं।''
१ अक्तूबर २०१९
"यार! कल मैं यह शहर छोड़कर तुमसे दूर चला जाऊँगा। अपनी यादगार के रूप में तुम मुझे अँगूठी दे दो, जब कभी मैं यह अँगूठी देखा करूँगा तो तुम्हारी याद आती रहेगी।" एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से कहा।
"नहीं यार, यह अँगूठी मैं तुम्हें नहीं दे सकता। हम लोग अपने साथ हर वक्त रहने वाली चीज़ों की ठीक से देखभाल नहीं कर पाते। हाँ, जब तुम अपनी अँगुली को देखोगे तब तुम्हें यह बात ज़रूर याद आ जाया करेगी कि अगर मेरा दोस्त मुझे अँगूठी दे देता तो मैं उसे इस उँगली में पहना करता।" दूसरे दोस्त ने मुस्कुराकर कहा।
१ सितंबर २०१९
"भाई, कालिदास मेघ को दूत बनाकर संदेश क्यों भेजता था?"
"उसके पास मोबाइल नहीं था न?"
१ अगस्त २०१९
एक बार एक अखबार में साप्ताहिक भविष्यफल कुछ इस तरह छपा-
पहले हफ़्ते:  बहुत प्रगति होगी, सफलता आपके कदम चूमेगी, हर तरफ आपका नाम होगा, खुशियों से घर भर जाएगा, मान सम्मान बढ़ेगा
दूसरे हफ़्ते:  थोड़ी बाधाएँ हैं मगर घबराएँ नहीं, समय आपके साथ है, जीत आपकी ही होगी शत्रु का नाश होगा।
तीसरे हफ़्ते: कुछ लोग हैं जो आपकी प्रगति से जल रहे हैं रोड़े अटका रहे हैं मगर वो हारेंगे आप जीतेंगे।
चौथे हफ़्ते:  हमारी सलाह है ज़रा सँभल कर रहें ऐसा लग रहा है पिछले दो तीन हफ़्तों से कोई आपको बेवकूफ बना रहा है।
१ जुलाई २०१९

"इस घर की मै गृह मंत्री हूँ, साथ ही मै वित्त मंत्रालय भी संभालती हूँ, तुम्हारे ससुर विदेश मंत्री हैं, मेरा बेटा आपूर्ति मंत्री है एवं बेटी योजना मंत्री है। तुम कौन सा विभाग लेना पसंद करोगी?" सास ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार समझाते हुए नई बहू से पूछा।
"जी, मै तो विपक्ष मे बैठूँगी।" बहू ने तपाक से जवाब दिया।

१ जून २०१९
एक व्यक्ति पड़ोसी के सामने अपने कुत्ते की तारीफ़ कर रहा था- "रोज सुबह मेरा कुत्ता मुझे अखबार लाकर देता है।"
"अरे तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?"
"बड़ी बात यह है कि वह मेरे पड़ोसी का अखबार लाकर मुझे देता है।"
१ मई २०१९
एक ग्राहक पान की दूकान पर पहुँचा और पानवाले से बोला,  "भाई, ये पाँच पैसे लो और बढ़िया सा पान लगा दो। हाँ इलायची भी डाल देना और हाँ थोड़ा पिपरमेंट।"
"जी.."
"मसाला कानपुरवाला डालना..."
"जी... जी..."
"थोड़ा गुलकंद भी.."
"बहुत अच्छा.."
"काला दाना तो होगा न तुम्हारे पास?"
"जी"
"तो फिर वह भी डालना और लौंग हो तो वो भी डाल देना"
पान वाला इतनी फरमाइशें सुनकर तंग आ चुका था पर मीठी चुटकी लेते हुए बोला, "साहब इसमें एक चीज़ तो रह ही गई।
"वह क्या?" ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा।
"आपका पाँच पैसा, कहिए तो वह भी डाल दूँ।"
१ अप्रैल २०१९
बहस से बुरी तरह खिसियाकर एक व्यक्ति ने दूसरे से कहा,
"यार तुम तो हर बात पर लाल पीले होने लगते हो?"
"हाँ, मैं पैदा ही होली के दिन हुआ था।"
दूसरे ने झल्लाकर उत्तर दिया।
१ मार्च २०१९
एक बार की बात है पेट्रोलियम मंत्री को एक पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया। पहले उद्घाटन की रस्म पूरी हुई। उसके बाद नाश्ते आदि का कार्यक्रम चला।
मंत्रीजी ने पेट्रोल पंप के मालिक से पूछा- भाई, बाकी तो सब ठीक है। लेकिन यह बताएँ, आपको कैसे पता चला कि इसी स्थान पर जमीन में पेट्रोल भरा हुआ है।
१ फरवरी २०१९
नये साल की शाम डेनियल जब पब से बाहर आया तो उसे लगा कि वह कार नहीं चला सकता। अतः कार को पार्किंग में ही छोड़कर वह पैदल लड़खड़ाते हुए घर की ओर बढ़ा। उसे इस प्रकार लड़खड़ाते देखकर रास्ते में एक पुलिसमैन ने पुकारा, "ए आदमी किधर जा रहा है?"
"लेक्चर के लिए जा रहा हूँ, देखता नहीं?" डेनियल ने जवाब दिया।
"नए साल की रात इतनी देर कौन से विश्वविद्यालय में लेक्चर देगा तू?", पुलिसमैन ने पूछा।
"मैं लेक्चर नहीं देगा, मैं सुनेगा। लेक्चर तो मेरी पत्नी देखी अब।" डैनियल बोला।  ----------------------------
---------------------
१ जनवरी २०१९
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।