मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


खेद है कि इस पुरस्कार के लिये प्राप्त प्रविष्टियों में किसी को भी पुरस्कार के योग्य नहीं समझा गया। इस कारण वर्ष २०१२ का पुरस्कार किसी को भी प्रदान नहीं किया जाता है।
टीम अभिव्यक्ति ३० मई २०१२

सूचना- इस पुरस्कार के लिये प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तिथि ३० मार्च से बढ़ाकर ३० अप्रैल कर दी गई है। पुरस्कार के निर्णय की सूचना ३० मई को प्रकाशित की जाएगी।- टीम अभिव्यक्ति- २४ मार्च २०१२

 

 


यूरोप के लिये अभिव्यक्ति हिंदी पुरस्कार- २०१२

यूरोपीय छात्रों के लिये अभिव्यक्ति की ओर से एक वार्षिक पुरस्कार की घोषणा की जाती है। पुरस्कार में १०० यूरो की धनराशि और एक प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा तथा चुने हुए लेख को अभिव्यक्ति में लेखक की फोटो व परिचय के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

भाग लेने के नियम

  • १- पुरस्कार में यूरोप के किसी भी देश के किसी भी विश्वविद्यालय या भाषा-संस्थान के हिंदी विभाग में पढ़ने वाले स्नातक अथवा सनातकोत्तर अथवा शोधकार्य में लगे हुए विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

  • २- किसी सेमीनार या गोष्ठियों में पढ़े गए लेख को पुरस्कार के लिये भेजा जा सकता है। लेकिन लेख को किसी व्यावसायिक, शैक्षिक या व्यक्तिगत पत्रिका या वेब पत्रिका या ब्लाग आदि पर प्रकाशित नहीं होना चाहिये। इस लेख का उपयोग अभिव्यक्ति द्वारा प्रकाशित किसी भी पत्र, पत्रिका अथवा पुस्तक में किया जा सकता है।

  • ३- लेख का विषय- हिंदी साहित्य या भारतीय संस्कृति से संबंधित होना चाहिये।

  • ४- लेख की भाषा- हिंदी होनी चाहिये।

  • ५- लेख का आकार- २५०० शब्दों से ३५०० शब्दों के बीच होना चाहिये।

  • ६- लेख के साथ- विश्वविद्यालय के प्राध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना चाहिये जिसमें यह सत्यापित किया गया हो कि लेख विद्यार्थी ने स्वयं लिखा है। प्रमाण पत्र का प्रारूप इस प्रकार होना चाहिये। इस प्रमाण पत्र को स्कैन कर के उसकी इमेज को ईमेल में लेख के साथ ही संलग्न किया जाना चाहिये।

  • ७- लेख को यूनिकोड में एक एम एस वर्ड फाइल में टंकित कर के इस पते पर ईमेल किया जाना चाहिये- teamabhi@abhivyakti-hindi.org

  • ८- ईमेल में सब्जेक्ट के स्थान पर- ‘अभिव्यक्ति हिंदी पुरस्कार’ लिखा होना चाहिये।

  • ९- लेख से साथ पहले पृष्ठ पर विद्यार्थी का नाम, डाक का पता, विश्वविद्यालय का नाम तथा डाक का पता, तथा उस अध्यापक का नाम व पता लिखा होना चाहिये जिसने प्रमाण पत्र सत्यापित किया है।

  • १०- लेख हमें ३० मार्च २०१२ तक अवश्य मिल जाना चाहिये। परिणाम की घोषणा ३० अप्रैल २०१२ को अभिव्यक्ति में (http://www.abhivyakti-hindi.org) में की जाएगी, तथा ईमेल से प्रतिभागी को सूचित की जाएगी।

  • पुरस्कार के लिये चुने गए छात्र को परिणाम की घोषणा के बाद अपना फोटो एवं संक्षिप्त परिचय हमें भेजना होगा।

छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे इन नियमों को ध्यान से पढ़ लेगें और स्वीकार होने पर ही अपनी प्रविष्टि पुरस्कार के लिये भेजेंगे।

पूर्णिमा वर्मन
(संपादक अभिव्यक्ति)
१५. ०२. २०१२
 

 

प्रमाण पत्र

 

मैं प्रमाणित करता हूँ कि अभिव्यक्ति हिंदी पुरस्कार के लिये भेजा जाने वाला लेख 'लेख का शीर्षक' मेरे छात्र / छात्रा 'छात्र / छात्रा का नाम' द्वारा स्वयं लिखा गया है।

हस्ताक्षर
तिथि

 

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।