मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


शरद तैलंग सम्मानित
२४ फरवरी २००८ मुंबई, 'हिन्दी प्रचार एवं शोध संस्थान' भायन्दर मुम्बई शाखा द्वारा कोटा राजस्थान के साहित्यकार शरद तैलंग का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरिचित शायर खन्ना मुजफ्फरपुरी ने की। उन्होने श्री तैलंग को शॉल, पुष्प गुच्छ तथा श्री फल प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के साथ ही काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें महेश पाठक, जीतेंद्र पांडेय, एस के मिश्रा, रास बिहारी पांडेय, संजीव निगम, एम एल गुप्ता, राजधारी पांडेय, साहित्य संयोग के संपादक मुरलीधर पाण्डेय, एवं मयंक जी ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। शरद तैलंग तथा अध्यक्ष खन्ना मुजफ्फरपुरी ने भी अपनी ग़ज़लों को सुना कर भरपूर प्रशंसा अर्जित की। संचालन उमेश शुक्ला ने किया। मुरलीधर पांडेय ने संयोग साहित्य का अगला अंक राजस्थान के रचनाकारों की रचनाओं के रूप में निकालने की घोषणा की।

२३ फ़रवरी २००८ नई दिल्ली, केबिनकेयर एबिलिटी फ़ाउंडेशन द्वारा प्रख्यात कंप्यूटर इंजीनियर जगदीप सिंह डांगी को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार "केबिनकेयर एबिलिटी प्रवीणता पुरस्कार २००८" से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत उन्हें प्रथम महिला न्यायमूर्ति श्रीमती लीला सेठ, पद्मविभूषण डॉ. वी. कृष्णामूर्ति, देश के चुनाव आयुक्त नवीन चावला, पद्मभूषण श्रीमती वी. मोहिनी गिरी एवं केविनकेयर चेयरमैन/प्रबंध निदेशक सी. के. रंगनाथन को हाथों सम्मान पत्र, ट्रॉफ़ी और एक लाख रुपए प्रदान किए गए। यह पुरस्कार फ़ाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष देश के उन दो व्यक्तियों को दिए जाते हैं जो शारीरिक रूप से अशक्त होते हुए भी समाज में अपने पसंद के किसी भी विशिष्ट क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि प्राप्त करते हों। फ़ाउंडेशन के द्वारा नियुक्त चयन मंडल के सम्माननीय सदस्य थे- जस्टिस श्रीमती लीला सेठ, चुनाव आयुक्त नवीन चावला, पद्मविभूषण डॉ. वी. कृष्णामूर्ति एवं प्रसिद्ध पत्रकार राजदीप सरदेसाई। उक्त चयन लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज डांगी द्वारा प्रथम हिंदी इंटरनेट एक्सप्लोरर (आई-ब्राउजर++), अनुवादक एवं शब्दकोश आदि सॉफ्टवेयर के विकास के लिए दिया गया है। इस सम्मान समारोह में एबिलिटी पत्रिका की संपादक सुश्री जयश्री रवींद्रन, तमिल एवं हिंदी सिने अभिनेत्री/निर्देशक सुश्री रेवती प्रसिद्ध नृत्यांगना एवं तमिल अभिनेत्री शोभना, नौकरी डॉट कॉम के सी. ई. ओ. हितेश ओबेरॉय सहित देश के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं पूर्व पुरस्कृत व्यक्ति उपस्थित थे। डांगी मध्य प्रदेश में स्थित गंज बासौदा के निवासी हैं एवं वे वर्तमान में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में वैज्ञानिक के पद पर कार्य कर रहे हैं।

डॉ. रमा द्विवेदी सम्मानित
१७ फरवरी २००८, ग्रीन एवेन्यु, कोलार रोड, रविशंकर नगर, भोपाल में अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन एवं श्रीमती सुमन चतुर्वेदी स्मृति ट्रस्ट (भोपाल) के द्वारा डॉ. रमा द्विवेदी को 'श्रीमती सुमन चतुर्वेदी श्रेष्ठ साधना सम्मान-२००७' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनके काव्य संग्रह 'दे दो आकाश' के लिए दिया गया है। इस अवसर पर डॉ. शशि किरण नायक को उनके कहानी संग्रह 'शारदा' को प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार और द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार रजनी सिंह (डिबाई) को उनके कहानी संग्रह 'मुडते हुए मोड़' को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मूलाराम जोशी ने की, देश की जानी मानी गज़लकार-गीतकार डॉ.मधु चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि, डॉ. सरोज लालवानी मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थीं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महा सचिव श्री सतीश चतुर्वेदी जी ने किया। कार्यक्रम के पश्चात काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वरिष्ठ कवि राजेन्द्र अनुरागी, डॉ. मूलाराम जोशी, डॉ. रामवल्लभ आचार्य, जगदीश किंजलक, जगदीश श्रीवास्तव, डॉ. राम गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राज श्री रावत, मीरा अय्यर, डॉ. सरोज ललवानी, रजनी सिंह (डिबाई) डॉ. मधु चतुर्वेदी (गज़रौला) डॉ. देव प्रकाश, डॉ. आनंद, वनवारी लाल वर्मा, शशिकिरण नायक डॉ. रमा द्विवेदी (हैदराबाद) श्री सतीश चतुर्वेदी, डॉ. जयजय राम 'आनंद', ने विविध विधाओं की रचनाओं का पाठ से श्रोताओं को रसरंजित कर दिया। इस अवसर पर क्रान्ति चतुर्वेदी, कृति चतुर्वेदी, अनुभा सिंह आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कृति चतुर्वेदी के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम समाप्त हुआ।

२४ मार्च २००८

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।