मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- दावत की सब्जियाँ

- शुचि  

1कद्दू खट्टामीठा  


 सामग्री (४ लोगों के लिए)

bullet हरा कद्दू ५०० ग्राम
bullet

मसाले के लिये- अदरक २ इंच टुकड़ा, मेथीदाना चौथाई छोटा चम्मच, पिसी लाल मिर्च आधा छोटा चम्मच, धनिया पाउडर २ छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर आधा छोटा चम्मच, नमक और हरी मिर्च स्वादानुसार, गरम मसाला आधा छोटा चम्मच, अमचूर/ खटाई डेढ़ छोटा चम्मच, शक्कर डेढ़ बड़ा चम्मच, तेल डेढ़ बड़ा चम्मच, कटा हरा धनिया २ बड़ा चम्मच (वैकल्पिक)

बनाने की विधि

bullet

कद्दू को धोकर उसे एक इंच के टुकड़ों में काट लें। कद्दू में अगर अंदर कड़े बीज हैं तो उन्हे हटा दें। इस विधि में हम कद्दू का छिलका नही हटाते हैं।

bullet

हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे धो कर महीन-महीन काट लें। अदरक का छिलका हटा कर और उसे धो कर घिस लें या फिर बारीक काट लें।

bullet

एक कड़ाही में मध्यम आँच पर तेल गरम करें। मेथीदाना डालें और कुछ पल के लिए भूनें। आँच को धीमा करके हरी मिर्च और अदरक डालें। कुछ पल भूनें। अब हल्दी पाउडर डालें और साथ में डालें कद्दू। अच्छी तरह मिलाएँ।

bullet

नमक डालें और एक बार फिर से अच्छी तरह मिलाएँ। ढँककर कद्दू के गलने तक पकाएँ। इसमें १०-१५ मिनट का समय लगता है। बीच-बीच में चलाना ना भूलें।

bullet

जब कद्दू गल जाए तो बाकी सारे मसाले डालें और साथ में डालें शक्कर और अच्छी तरह मिलाएँ । शक्कर थोड़ा पानी छोड़ेगी तो कद्दू को पानी सूखने तक पकाएँ। इसमें लगभग ५ मिनट का समय लगता है।

bullet

स्वादिष्ट खट्टे-मीठे कद्दू को दाल की कचौड़ी के साथ परोसें।

१४ जनवरी २०१३

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।