मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- कुछ अनोखी सब्जियाँ

- शुचि की रसोई से  

कश्मीरी दम आलू 


 सामग्री- (४ लोगों के लिये)

bullet

छोटे आलू ५०० ग्राम

bullet

कश्मीरी लाल मिर्च पिसी २ छोटा चम्मच, गरम मसाला पिसा, सोंठ पिसी और साबुत जीरा १/२ छोटा चम्मच, सौंफ पिसी १ छोटा चम्मच, हरी इलायची और लौंग पिसी १/४ छोटा चम्मच। ताज़ा दही १/४ बड़े चम्मच,
नमक १ १/४ चम्मच, हींग १ चुटकी

bullet

खड़े मसाले- तेज पत्ता २, हरी इलायची २ , बड़ी इलायची २, लौंग ४-६, दालचीनी एक छोटा टुकड़ा।

bullet

तेल तलने और छौंकने के लिये। पानी लगभग २ कप, कुछ और सामग्री- दम के लिये किनारे बंद करने के लिये मैदा/ गेहूँ का आटा ३/४ कप और इसे गूँधने के लिये पानी।

बनाने की विधि-

bullet

आलू को छीलकर ठीक से धो लें। आलूओं को सब तरफ से काँटे की सहायता से अच्छी तरह से गोद कर नमक के पानी में आधे घंटे के लिये भिगोकर रखें।

bullet

एक कटोरी में दही लें और इसमें नमक और हींग को छोड़कर, बाकी सभी पिसे मसाले डालें। अच्छी तरह मिलाकर अलग रखें।

bullet

आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए रोटी के जैसा आटा गूँधें और ढँककर अलग रखें।

bullet

गुदे आलूओं को नमक के पानी से निकाल लें और किचन पेपर से ठीक से पोंछें।

bullet

एक कड़ाही में तेल गरम करें और मध्यम आँच पर आलू को सुनहरा होने तक तलें। इस प्रक्रिया में लगभग १० मिनट का समय लगता है। तलने के बाद आलूओं को किचन पेपर पर रखें।

bullet

तले हुए आलूओं को थोड़ा ठंडा होने दें और अब एक बार फिर से आलू को गोदें। इस बार आप चाहें तो टूथ पिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथ पिक आसानी से आलू के पार चली जाएगी। दोबारा हम आलूओं कों इसलिये गोद रहे हैं जिससे मसाला अच्छी तरह आलू के अंदर चला जाए।

bullet

एक कड़ाही/ पैन में घी गरम करें। इसमें सभी खड़े/ साबुत मसाले और हींग डालकर कुछ सेकेंड के लिये भूने।

bullet

दही और मसालों का पेस्ट डालें और घी छोड़ने तक भून लें।

bullet

तले हुए आलू डालें और सबको आपस में अच्छी तरह मिलाते हुए एक मिनट के लिये भूनें। पानी डालें और ढक्कन लगा दें। आँच को धीमा कर दें।

bullet

जो आटा हमने पहले गूँधा था उससे ढक्कन और कड़ाही के किनारे चिपका दें। एकदम धीमी आँच पर आलू को दम पर पकने दें लगभग १५ मिनट के लिये।

bullet

जब आलू दम पर पक जाएँ उसके बाद किनारे लगा आटा सूख जाता है। उसको धीरे से हटा दें और ढक्कन खोलें।

bullet

स्वादिष्ट, सुगन्धित कश्मीरी दम आलू तैयार हैं परोसने के लिये। रोटी, पराठा, पूड़ी किसी भी चीज के साथ इन स्वादिष्ट कश्मीरी दम आलू को परोस सकते हैं।

टिप्पणी-

bullet

कश्मीरी दम आलू काफ़ी तीखे होते हैं। यह विधि भी तीखे कश्मीरी दम आलू की है। अगर आप चाहें तो कश्मीरी लाल मिर्च की मात्रा कम कर सकते हैं तीखापन कम करने के लिये।

१ मार्च २०२२

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।