मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- पुलाव

- शुचि की रसोई से 

बाम्बे बिरयानी  

 

सामग्री  (४-६ लोगों के लिए)
bullet बासमती चावल १ कप, नमक १½ छोटा चम्मच, पानी ६ कप, छोटे आलू ८-१०, तेल तलने के लिए
bullet बिरयानी मसाला बनाने के लिए
तेज पत्ता १ बड़ा, हरी इलायची ३, दालचीनी २ छोटी डंडी, बड़ी इलायची १, सौंफ ¾ छोटा चम्मच, जीरा ½ छोटा चम्मच, लौंग ४, काली मिर्च ७-८, साबुत लाल मिर्च १, खड़ा धनिया १ छोटा चम्मच, मेथीदाना ½ छोटा चम्मच, शाह जीरा ¼ छोटा चम्मच
bullet बिरयानी बनाने के लिए
प्याज १ बड़ा, टमाटर १ मध्यम, अदरक १½ इंच टुकड़ा, दही २-३ बड़ा चम्मच,
सूखे आलूबुखारे ५-६, हल्दी पाउडर ¼ छोटा चम्मच, नमक १ छोटा चम्मच, घी ४ बड़ा चम्मच, केसर १०-१२ धागे आधा कप पानी में भिगोएँ।

बनाने की विधि-

bullet

चावल को बीन कर धो लें और २० मिनट के लिए पानी में भिगो कर रखें।

bullet

एक भगोने में ५-६ कप पानी उबलने रखें। जब पानी उबलने लगे तो इसमें डेढ़ छोटा चम्मच नमक और भीगे चावल डालें और चावलों को आधे से थोड़ा ज़्यादा गाल जाने तक उबालें। चावलों को छलनी पर निथार लें। ध्यान रखें कि चावल पूरी तरह से ना गलने पाए क्योंकि अगर आप चावलों को पहले से ही पूरा उबाल लेंगें तो यह बाद में बिरयानी के साथ पकने में घुट जाएँगें।

bullet

आलू को छीलकर धोएँ और बीच से दो टुकड़ों में काटें।

bullet

एक कड़ाही में तेल गरम करें और मध्यम आँच पर आलू को सुनहरा होने तक तलें। तले आलू को अलग रखें।

bullet

एक कड़ाही गरम करें और सभी मसालों (तेज पत्ता, काली मिर्च, इलायची, लौंग, डलचीनी, इत्यादि) को सूखा भूने। मसाले धीमी आँच पर एक मिनट के लिए या फिर खुश्बू आने तक भूने। अब इन मसालों को ग्राइंडर में दरदरा पीस लें।

bullet

प्याज को छीलकर धो लें और फिर इसको लंबा-लंबा काट लें। अदरक को भी छीलकर धो लें और फिर घिस लें या फिर पीस लें। टमाटर को धोकर छोटा-छोटा काट लें।

bullet

एक कड़ाही में चार बड़ा चम्मच घी गरम करें इसमें कटा प्याज डालें। प्याज के सुनहरा होने तक भूनें।

bullet

कटा टमाटर, कटी अदरक, सूखे पिसे मसाले, नमक और हल्दी डालें और फिर से मसाले को भूनें जब तक कि टमाटर तेल न छोड़ दे।

bullet

इसमें दही, और सूखे आलूबुखारे मिलाएँ और लगभग १ मिनट तक भूनें।

bullet

इस भुने मसाले में तले आलू डालें और एक मिनट के लिए पकाएँ।

bullet

उबले चावल को मसाले के ऊपर डालें और कहीं कहीं हल्के हाथ से मिलाएँ। ऊपर से केसर का पानी डालें। कड़ाही के ऊपर ढक्कन लगाएँ और धीमी आँच पर २० मिनट तक पकाएँ।

bullet

बॉम्बे बिरयानी तैयार है। इस स्वादिष्ट बॉम्बे बिरयानी को मनपसंद रायते के साथ परोसें।

टिप्पणी-

bullet

बेकिंग ट्रे को चिकना करके इसमें पहले चावल की परत लगाएँ फिर आलू का मसाला डालें और फिर ऊपर से उबले चावल डालें। इसके ऊपर केसर का पानी डालकर ओवन में १० मिनट के लिए बेक भी कर सकते हैं।

bullet

घर पर सूखा बिरयानी मसाला नहीं पीसना है तो आप बाजार के बिरयानी मसाले से भी बॉम्बे बिरयानी बना सकते हैं।

१० दिसंबर २०१२ १ जून २०२३

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।