मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- फलाहार

- मधु गजाधर

चटपट रबड़ी


सामग्री
  • २ कप फुल क्रीम पाउडर दूध
  • एक छोटा चम्मच घी
  • आधा प्याला चीनी
  • चुटकी भर इलायची पाउडर
  • थोडा-सा ताज़ा दूध
  • केवड़े की कुछ बूँदें और केसर के रेशे सुगंध के लिए।
  विधि
  • प्रेशर कुकर में दो प्याला पानी डालकर उबलने रखें।
  • एक प्याला पाउडर दूध में एक चम्मच घी और दो चम्मच ताज़ा दूध डाल कर रोटी के आटे की भाँति माडें।
  • स्टील के एक ढक्कनदार कटोरदान के अन्दर थोडा-सा घी लगाकर चरों ओर से चिकना कर लें।
  • अब जो पाउडर दूध आटे की भाँति माँडकर तैयार किया है उसे कटोरदान में डालकर प्रेशर कुकर में एक सीटी बजने तक पकाएँ और सीटी बजने के बाद तुरंत निकाल कर कटोरदान का ढक्कन खोल कर उसे ठंडा होने दें।
  • यह खोया जैसा तैयार हो जाता है। (यदि ताजा खोया मिल सकता है तो उससे ही रबड़ी तैयार करे)
  • एक प्याला पाउडर दूध में स्वादानुसार चीनी डाले थोड़ा-सा ताज़ा दूध डाले जैसे पकौड़ों का बेसन होता है उतना गाढ़ा बनाएँ और माइक्रोवेव में हाई हीट पर चार मिनिट तक पकाएँ।
  • इस बीच ठंडे हो गए खोए को लम्बे लच्छों के रूप में कस ले।
  • माइक्रोवेव में से गाढ़े दूध को बाहर निकल कर खोये के लच्छे डाल दे।
  • बहुत धीरे से चलाये कि लच्छे टूटे नहीं। इसे ठंडा होने दे और ठंडा होने पर इस में कुछ इलायची पाउडर और केवड़े के बूँदे डाल दे।
  • सजावट के लिए ऊपर से केसरे के रेशे छिड़क दे।
  • अति सरलता से तैयार होने वाली स्वादिष्ट रबड़ी तैयार है ।
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।