मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- नमकीन

- शुचि की रसोई से  

  

सामग्री (४ लोगों के लिये)

bullet

अरबी के पत्ते ८, बेसन १ कप, नमक १ छोटा चम्मच, हींग २ चुटकी, लाल मिर्च पाउडर १/२ छोटा चम्मच, चाट मसाला १ छोटा चम्मच, हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट २ छोटा चम्मच, गरम मसाला १/२ छोटा चम्मच, शक्कर १/२ छोटा चम्मच 

bullet

तड़के/ बघार के लिये सामग्री- तेल २ बड़े चम्मच, राई १ छोटा चम्मच, सफेद तिल २ छोटे चम्मच, करी पत्ते ८-१०, नारियल का बुरादा/ घिसा २ छोटे चम्मच, नीबू का रस स्वादानुसार

बनाने की विधि :

bullet

घुइयाँ/ अरबी के पत्तों का डंठल हटा कर इसे अच्छे से धो कर साफ कपड़े पोंछ लें।

bullet

एक कटोरे में बेसन, हरी मिर्च- अदरक का पेस्ट, हींग, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, शक्कर और चाट मसाला लें। थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बेसन का घोल तैयार करें। यह घोल ना तो अधिक पतला हो और ना ही बहुत गाढ़ा।

bullet

एक अरबी के पत्ते को किचन के पत्थर /थाली के ऊपर रखिए। ध्यान रखिए कि पत्ते की उल्टी तरफ ऊपर हो। इसके ऊपर बेसन के घोल की एक परत लगाएँ।

bullet

दूसरे पत्ते को इसके ऊपर रखें और फिर से इसके ऊपर बेसन के घोल की एक परत लगाएँ। इसी प्रकार एक और पत्ते को रखें और फिर बेसन का घोल लगाएँ। अब आपके पास तीन पत्तों का सेट हो गया है।

bullet

इन पत्तों के किनारों को मोडें और फिर नीचे से ऊपर की तरफ लाते हुए बंद करें।

bullet

इसी प्रकार से और सभी पत्तों के पात्रा बनाएँ। अगर पत्ते बहुत मुलायम हैं तो आप तीन की जगह चार पत्तों का सेट भी बना सकते हैं। और अगर पट्टे मोटे हैं तो एक पत्ते के ऊपर बेसन लगाने के बाद उसे अकेले ही मोड़ लें।

भाप में पकाने के लिये -

bullet

एक बड़े भगोने में लगभग डेढ़ कप पानी गरम करें। इसके ऊपर स्टील की छन्नी (जिसे चावल पसाने के लिये इस्तेमाल करते हैं) रखें। अब छन्नी के ऊपर सभी पात्रा रखें और ऊपर से एक प्लेट / ढक्कन से ढक दें। अब पात्रा को मध्यम आँच पर भाप में १२-१४ मिनट तक पकने दें।

bullet

आँच को बंद करके पात्रा को बाहर निकाल लें, और थोड़ा ठंडा होने दें।

bullet

जब पात्रा ठंडे हो जाएँ तो इन्हें पतले गोल टुकड़ों में काट लें।

तड़के/ बघार के लिये –

bullet

एक कड़ाही में मध्यम आँच पर तेल गरम करें। इसमें राई डालें, जब राई चटक जाये तो करी पत्ते डालें और कुछ पल भूनें। तिल और घिसा नारियल डालकर १० सेकेंड तक भूने। कटे पात्रा के टुकड़े डालें और और उलट पलट कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक भूनें। आँच बंद कर दें और स्वादानुसार नीबू का रस डालें।

bullet

स्वादिष्ट पात्रा तैयार हैं परोसने के लिये। पात्रा चाय के साथ बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। चाहें तो गरमागरम पात्रा को हरी चटनी के साथ भी परोस सकते हैं।
 

१ दिसंबर २०२३

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।