मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- नमकीन

- शुचि की रसोई से

बाजरे और चुकंदर के चीले  


सामग्री (आठ चीलों के लिये)
bullet बाजरे का आटा १ कप
bullet

१ चुकंदर, घिसा हुआ लगभग १ कप,  हरी मिर्च २, बारीक कटी, अदरक, घिसी हुई १ छोटा चम्मच, नमक ३/४ छोटा चम्मच, गरम मसाला १/४ छोटा चम्मच

bullet घी/तेल चीले सेंकने के लिये
bullet पानी जरूरत अनुसार
बनाने की विधि   
bullet

एक बड़े कटोरे में बाजरे का आटा, घिसा हुआ चुकंदर, कटी हरी मिर्च, घिसी अदरक, नमक और गरम मसाला लें और सभी सामग्री को भली भाँति मिलाएँ। इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते हुए चीले का घोल तैयार करें। पानी की मात्रा इस बात पर निर्भर करती है कि बाजरे का आटा कितना मोटा पिसा है। जब किसी भी आटे में छिल्के की मात्रा अधिक होती है तो वो पानी अधिक सोखता है। कुछ देर के लिए इस घोल को रख दें।

bullet

चीले का घोल बहुत गाढ़ा या बहुत पतला नहीं होना चाहिए। अगर घोल ने पानी सोख लिया है तो थोड़ा पानी और मिलाएँ।

bullet

तवे को गरम करें और जरा सी चिकनाई लगाएँ। एक चमचे में बाजरे और चुकंदर का घोल लें और लगभग ३ इंच के गोले का चीला फ़ैलाएँ। तवे के साइज़ के आधार पर कई चीले एक साथ फैलाये जा सकते हैं।

bullet

थोड़ा सा तेल लगाकर दोनों तरफ से चीले को मध्यम आँच पर लाल होने तक सेंक लें।

bullet

स्वादिष्ट और पौष्टिक बाजरे और के चीले को मनपसंद अचार या फिर धनिया की चटनी के साथ परोसें।

 १ फरवरी २०२६

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।