मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


रसोईघर- झटपट खाना

- शुचि की रसोई से 

गुजराती कढ़ी  


 सामग्री  (४-६ लोगों के लिए)
bullet बेसन ४ बड़े चम्मच/ चौथाई कप
bullet खट्टा दही १ कप
bullet गुड़/ शक्कर २ छोटे चम्मच, जीरा और राई आधा-आधा छोटा चम्मच, हींग २ चुटकी, खड़ी लाल मिर्च १-२, करी पत्ते ४-६।
bullet अदरक हरी मिर्च पिसा हुआ डेढ़ छोटा चम्मच, तेल/ घी २ छोटा चम्मच।
bullet बारीक कटा हरा धनिया १ बड़ा चम्मच
bullet नमक और पानी आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि-

bullet

खट्टे दही को अच्छी तरह फेटकर, इसमें १ कप पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

bullet

एक कटोरे में बेसन को छान लें। इसमें नमक और शक्कर डालें और थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए मिलाते जाएँ। इसमें लगभग दो कप पानी डालें। पहले से फेंटकर रखा हुआ खट्टा दही मिलाएँ।

bullet

एक कड़ाही में मध्यम आँच पर तेल गरम करें। इसमें जीरा, और राई डालें। जब मसाले अच्छी तरह तड़क जाएँ तो हींग और खड़ी लाल मिर्च डालें। कुछ देर भूनें। करी पत्ते डालें, कुछ देर भूनकर, पिसी हुई अदरक और हरी मिर्च डालें और उनके पकने तक भून लें।

bullet

बेसन और खट्टे दही के घोल को तड़के में डालें और तब तक लगातार चलाते रहें जबतक एक उबाल नहीं आ जाता। उबाल आने में लगभग ५ मिनट का समय लगता है।

bullet

पहले उबाल के बाद आँच को धीमा कर दें और कढ़ी को ५-६ मिनट के लिये पकने दें। अगर आपको लगता है कि कढ़ी का झोल बहुत गाढ़ा है तो थोड़ा और पानी मिलाएँ, और फिर पकाएँ।
अब कढ़ी को चखकर देखें और स्वादानुसार नमक, मिर्च और शक्कर ठीक कर लें। आँच बंद कर दें।

bullet

स्वादिष्ट कढ़ी को बारीक कटी हरी धनिया से सजाएँ। स्वादिष्ट गुजराती कढ़ी तैयार है। इसे आप खिचड़ी, सादे चावल या फिर रोटी के साथ गरम परोसें।

टिप्पणी-

bullet

चाहें तो परोसते समय इस स्वादिष्ट गुजराती कढ़ी के ऊपर थोड़ा सा गरम देशी घी डाल लें।

bullet

दही को खट्टा करने के लिये इसमें थोडा सा नमक मिला कर रात भर फ्रिज के बाहर रखना चाहिये।

७ जुलाई २०१२  १५ जुलाई २०१६

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।