नेहा लड़की है, छोटी-सी।
भालू खिलौना है, बड़ा-सा। भालू नेहा का दोस्त है। नेहा और
भालू साथ-साथ रहते हैं।
आज शाम नेहा बगीचे में गई। भालू भी साथ गया।
वहाँ एक फूल था, बड़ा-सा। फूल गुलाबी रंग का था।
नेहा ने फूल को देखा, उसे फूल सुंदर लगा।
ऊपर आसमान था, बड़ा-सा। आसमान का रंग नीला था। नेहा को
आसमान सुंदर लगा। आसमान में तितली थी, छोटी-सी। उसके पंखों
का रंग लाल था। नेहा को तितली अच्छी लगी।
नीचे घास थी। घास का रंग हरा था। बल्लू और नेहा घास पर
बैठे। घास नर्म थी। नेहा को घास अच्छी लगी। बल्लू फूल से
बातें करने लगा। लो, नेहा तो बैठे बैठे सो गई !
और बल्लू कौन है?
भालू का नाम बल्लू है।
- पूर्णिमा वर्मन |