|
हिरन हथपुतली
हथपुतली यानि ऐसा
खिलौना जिससे हम खेल सकें और हाथ में पहन कर चला भी
सकें, तो आओ एक हिरन बनाएँ और उसको हाथ में पहन कर
कठपुतली की तरह चलाएँ।
हिरन हथपुतली बनाने के लिए हमें चाहिए -
काग़ज़ का थैला, रंगीन काग़ज़ सींघ बनाने के लिए,
गोंद, कैंची, क्रेयॉन रंगने के लिए और आँखें। मन करे
तो एक डोरी दुम बनाने के लिए। |