अभिव्यक्ति में प्रो.
हरजेन्द्र चौधरी की
रचनाएँ
कहानियों
में
लेजर शो
|
|
प्रो. हरजेन्द्र चौधरी
जन्म: २ दिसंबर १९५५ को धनाना
गाँव, भवानी हरियाणा में।
कार्यक्षेत्र-
लेखन एवं अध्यापन। प्रो. हरजेन्द्र चौधरी सुप्रसिद्ध
भारतीय विद्वान और साहित्यकार हैं। एशिया एवं यूरोप के
अनेक विश्वविद्यालयों में वक्तव्य दे चुके प्रो. चौधरी,
ओसाका विश्वविद्याल, जापान तथा वारसा विश्वविद्यालय पोलैंड
में भारतीय विद्या के अतिथि प्रोफेसर रह चुके हैं। वे
संवेदनशील कवि हैं और उनके कई कविता संग्रह प्रकाशित हो
चुके हैं।
प्रकाशित कृतियाँ-
कविता संग्रह- इतिहास बोलता है, जैसे चाँद पर से दिखती
धरती, फ़सलें अब भी हरी हैं
कहानी संग्रह- पता नहीं क्या होगा।
संप्रति-
दिल्ली विश्वविद्यालय, ओसाका यूनिवर्सिटी
औफ़ फ़ौरेन स्टडीज़ (जापान), वारसा विश्वविद्यालय (पोलैंड)
तथा ओसाका विश्वविद्यालय (जापान) में शिक्षण के उपरांत मैं
सेवानिवृत्त होने के उपरांत स्वतंत्र सृजन-कर्म में
संलग्न। दिल्ली में निवास।
ईमेल- visproharosa@gmail.com
|