मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


भविष्य फल

(अपनी लग्न जानने के लिये संगीता पुरी के इस लेख को ध्यान से पढ़ें)

 


१६ अप्रैल से ३० अप्रैल २०११ (लग्‍न राशिफल)
—संगीता पुरी


मेष लग्‍नवालों की अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। माता पक्ष, किसी भी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात भाई, बहन या अन्‍य बंधु बांधव या किसी प्रकार के झंझट जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। भाग्‍य, धर्म या खर्च से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


वृष लग्‍नवालों की माता पक्ष, किसी प्रकार की छोटी बडी संपत्ति से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। भाई, बहन और अन्‍य जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात धन, परिवार, अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित विषयों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। हर प्रकार के लाभ के मामले, दिनचर्या और जीवनशैली से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


मिथुन लग्‍नवालों की भाई, बहन या अन्‍य बंधुओं से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। धन जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास माता पक्ष, हर प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। घर गृहस्‍थी, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


कर्क लग्‍नवालों की धन से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। स्‍वास्‍थ्‍य या आत्‍मविश्‍वास जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात भाई, बहन या अन्‍य बंधु, खर्च या बाहरी संदर्भों जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। धर्म, भाग्‍य, प्रभाव से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


सिंह लग्‍नवालों की स्‍वास्‍थ्‍य या आत्‍म से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। खर्च या बाहरी संदर्भों जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात धन या लाभ जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, दिनचर्या या जीवनशैली से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


कन्‍या लग्‍नवालों की खर्च या बाहरी संदर्भ से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। लाभ जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मविश्‍वास, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। माता पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति, घर गृहस्‍थी से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


तुला लग्‍नवालों की लाभ से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात भाई बहन या अन्‍य बंधु, खर्च और बाह्य संदर्भ जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। भाई, बहन या अन्‍य बंधु, खर्च और बाहरी संदर्भ से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


वृश्चिक लग्‍नवालों की पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। भाग्‍य, धर्म जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात लाभ या जीवनशैली जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। धन, कोष, अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


धनु लग्‍नवालों की भाग्‍य या धर्म से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। दिनचर्या या जीवनशैली जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात घर गृहस्‍थी, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, माता पक्ष, किसी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


मकर लग्‍नवालों की दिनचर्या या जीवनशैली से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। घर गृहस्‍थी जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात भाग्‍य, धर्म या प्रभाव जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। भाई, बहन या अन्‍य बंधु खर्च और बाहरी संदर्भ और बाहरी संदर्भ से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


कुंभ लग्‍नवालों की घर गृहस्‍थी से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। प्रभाव जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, दिनचर्या या जीवनशैली जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।


मीन लग्‍नवालों की प्रभाव से संबंधित कठिनाई दूर होती दिखेगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, या अन्‍य माहौल जैसे संदर्भ भी क्रमश: सुखद होते दिखेंगे। २३ अप्रैल के पश्चात माता पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति, घर गृहस्‍थी जैसे मामलों को मजबूत बनाने में ध्‍यान केंद्रित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित मामले सुखद बने रहेंगे।

१ से १५ अप्रैल २०११

२० अप्रैल २०११

1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।