| 
                       
                      
						  
						
                      
                       
						१६ फरवरी से २८ फरवरी २०११ 
						तक 
						
						(लग्न राशिफल) 
                      
                      —संगीता 
						पुरी 
                       
                      
						 मेष 
						लग्नवालों के लिए भाग्य, धर्म या खर्च जैसे मामले आनंद 
						देनेवाले बने रहेंगे। भाई, बहन,अन्य बंधु बांधव, किसी 
						प्रकार के झंझट से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती 
						दिखेंगी। धन, परिवार और घर गृहस्थी से संबंधित मामलों का 
						जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, 
						कार्यक्षेत्र, हर प्रकार के लाभ से संबंधित मामलों का तनाव 
						आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर समस्या को हल करने के 
						लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 वृष 
						लग्नवालों के लिए हर प्रकार के लाभ, दिनचर्या और जीवनशैली 
						जैसे मामले आनंद देनेवाले बने रहेंगे। धन, परिवार, अपनी या 
						संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित समस्याएँ समाप्त 
						होती दिखेंगी। स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, प्रभाव से 
						संबंधित मामलों का जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। भाग्य, 
						धर्म, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र से संबंधित 
						मामलों का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर 
						समस्या को हल करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 मिथुन 
						लग्नवालों के लिए घर गृहस्थी, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, 
						कार्यक्षेत्र जैसे मामले आनंद देनेवाले बने रहेंगे। 
						स्वास्थ्य, आत्मविश्वास माता पक्ष, हर प्रकार की छोटी 
						या बडी संपत्ति से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती 
						दिखेंगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई या 
						कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों का जोड़तोड़ अभी बना रह 
						सकता है। भाग्य, धर्म, दिनचर्या, जीवनशैली, पितापक्ष, 
						सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों का तनाव 
						आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर समस्या को हल करने के 
						लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 कर्क 
						लग्नवालों के लिए धर्म, भाग्य,प्रभाव जैसे मामले आनंद 
						देनेवाले बने रहेंगे। भाई, बहन या अन्य बंधु बांधव, खर्च 
						या बाहरी संदर्भों से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती 
						दिखेंगी। माता पक्ष, किसी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति 
						या लाभ से संबंधित मामलों का जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। 
						घर गृहस्थी, दिनचर्या या जीवनशैली से संबंधित मामलों का 
						तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर समस्या को हल 
						करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 सिंह 
						लग्नवालों के लिए अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, 
						दिनचर्या या जीवनशैली जैसे मामले आनंद देनेवाले बने 
						रहेंगे। धन या लाभ से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती 
						दिखेंगी। भाई, बहन या अन्य बंधु बांधव, पिता पक्ष, 
						सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों का 
						जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। घर गृहस्थी, प्रभाव से 
						संबंधित मामलों का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, 
						पर समस्या को हल करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 कन्या 
						लग्नवालों के लिए माता पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति, घर 
						गृहस्थी जैसे मामले आनंद देनेवाले बने रहेंगे। 
						स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या 
						कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती दिखेंगी। 
						भाग्य, धर्म, धन या कोष से संबंधित मामलों का जोड़तोड़ 
						अभी बना रह सकता है। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई या 
						प्रभाव से संबंधित मामलों का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक 
						बना रहेगा, पर समस्या को हल करने के लिए सबका सहयोग मिलता 
						रहेगा। 
						 
						 तुला 
						लग्नवालों के लिए भाई, बहन,अन्य बंधु बांधव जैसे मामले 
						आनंद देनेवाले बने रहेंगे। खर्च और बाह्य संदर्भ से 
						संबंधित समस्याएँ समाप्त होती दिखेंगी। स्वास्थ्य, 
						आत्मविश्वास, दिनचर्या और जीवनशैली से संबंधित मामलों का 
						जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। माता पक्ष , छोटी या बडी 
						संपत्ति, अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित 
						मामलों का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर 
						समस्या को हल करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 वृश्चिक 
						लग्नवालों के लिए धन, कोष, अपनी या संतान पक्ष की पढाई 
						लिखाई जैसे मामले आनंद देनेवाले बने रहेंगे। लाभ या 
						जीवनशैली से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती दिखेंगी। घर 
						गृहस्थी, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित मामलों का 
						जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। भाई, बहन या अन्य बंधु 
						बांधव, माता पक्ष, छोटी या बडी किसी प्रकार की संपत्ति से 
						संबंधित मामलों का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, 
						पर समस्या को हल करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 धनु 
						लग्नवालों के लिए स्वास्थ्य, माता पक्ष, किसी प्रकार 
						की छोटी या बडी संपत्ति जैसे मामले आनंद देनेवाले बने 
						रहेंगे। घर गृहस्थी , पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या 
						कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती दिखेंगी। 
						लाभ और प्रभाव के मामलों का जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। 
						धन, कोष, भाई बहन या अन्य बंधु बांधव से संबंधित मामलों 
						का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर समस्या को हल 
						करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 मकर 
						लग्नवालों के लिए भाई, बहन या अन्य बंधु बांधव, खर्च, 
						बाहरी संदर्भजैसे मामले आनंद देनेवाले बने रहेंगे। भाग्य, 
						धर्म या प्रभाव से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती 
						दिखेंगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, पिता पक्ष, 
						सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों का 
						जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। स्वास्थ्य, धन से संबंधित 
						मामलों का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर 
						समस्या को हल करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 कुंभ 
						लग्नवालों के लिए धन, कोष, लाभ जैसे मामले आनंद देनेवाले 
						बने रहेंगे। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई, दिनचर्या 
						या जीवनशैली से संबंधित समस्याएँ समाप्त होती दिखेंगी। 
						मातृ पक्ष, किसी प्रकार की संपत्ति से संबंधित मामलों का 
						जोड़तोड़ अभी बना रह सकता है। स्वास्थ्य, 
						आत्मविश्वास, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित मामलों 
						का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर समस्या को हल 
						करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा। 
						 
						 मीन 
						लग्नवालों के लिए स्वास्थ्य, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, 
						कार्यक्षेत्र जैसे मामले आनंद देनेवाले बने रहेंगे। माता 
						पक्ष, छोटी या बडी संपत्ति, घर गृहस्थी से संबंधित 
						समस्याएँ समाप्त होती दिखेंगी। भाई, बहन या अन्य बंधु, 
						दिनचर्या और जीवनशैली से संबंधित मामलों का जोड़तोड़ अभी 
						बना रह सकता है। लाभ, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित 
						मामलों का तनाव आनेवाले कुछ दिनों तक बना रहेगा, पर 
						समस्या को हल करने के लिए सबका सहयोग मिलता रहेगा।  |