मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से






हास परिहास
२०२५

जिन्दगी में एक बात याद रखना-
आँसू पोंछने वाले बहुत मिलेंगे, पर नाक पोंछने के लिए कोई नहीं आता।
सर्दी शुरू हो गयी है, इसलिये अपना ध्यान रखना।

१ नवंबर २०२५

पत्नी ने पति से कहा, "दीपावली पर लक्ष्मी जी का स्वागत करने के लिए घर को साफ करो।"
पति ने कहा, "लेकिन लक्ष्मी जी तो धन की देवी हैं, उन्हें तो वही जगह पसंद आएगी जहां पैसे हों।"
पत्नी ने मुस्कराते हुए कहा, "इसलिए तो मैं तुम्हारी अलमारी साफ कर रही हूँ!"

१ अक्टूबर २०२५

मैं सरकारी अस्पताल में अपने टेस्ट करवाने गया-फुरसत मिलने पर उधर मौजूद कैंन्टीन से पोहा और जलेबी खरीदी और मज़े से वहीं खड़े-खड़े खाना-पीना शुरू कर दिया- ऐन उसी समय मेरी नजर कुर्सी पर बैठे एक छोटे बच्चे पर पड़ी जो बड़ी हसरत से मुझे ही देख रहा था, मैंने इंसानी हमदर्दी में जल्दी से उस बच्चे के लिए भी पोहा और जलेबी खरीदी जो बच्चे ने बिना ना किये ले लिये और जल्दी-जल्दी खाने लगा।

बेचारा पता नहीं कब से भूखा होगा- ये सोचकर मैंने ऊपर वाले का शुक्र अदा किया जिसने मुझे एक भूखे को खाना खिलाने का मौका दिया। इतनी देर में उस बच्चे की माँ, जो उसकी पर्ची बनवाने के लिए खिड़की पर खड़ी थी, वापस आई और बच्चे को जलेबी का आखिरी टुकड़ा खाते देखा!!!

फिर अचानक पता नहीं उसे क्या हुआ कि वो दोनों हाथ उठा कर, जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिसने उसके बच्चे को ये चीज़ें दी उसे गालियाँ देने लगी। कह तो वो बहुत कुछ रही थी, मगर मैंने वहाँ से फरार होते हुए जो चंद बातें सुनीं वो ये थीं- कौन है वो जिसने मेरे बच्चे को जलेबी खिला दी, मैं २५ किलोमीटर दूर से किराया लगा कर उसे खाली पेट टेस्ट करवाने लाई थी...।

१ सितंबर २०२५

सास ने अपनी नई बहू को बुलाया और कहा- आज तुम्हारा इस घर में पहला दिन है, तो जाओ रसोई में जाकर सबके लिए कुछ बना लो।
बहू ने सास से पूछा- क्या बनाऊ मम्मी जी?
सास- जो तुम्हे सबसे ज्यादा पसंद हो वो बना लाओ।
बहू किचन में गयी और कुछ देर बाद आवाज लगाई, मम्मी जी आप लोग सोडा मिलाकर पसंद करते हैं या पानी से।

१ अगस्त २०२५

एक सरकारी कर्मचारी अपनी पत्नी से झगड़े के बाद कार्यालय गया। यह बात उसने अपने एक अन्य सरकारी कर्मचारी से बताई। दूसरे सरकारी अफसर ने उसे समझाते हुए कहा- धैर्य रख एक दिन सब ठीक हो जाएगा। जोड़ियाँ तो भगवान आसमान से बनाकर भेजता है।
पहला कर्मचारी- मतलब काम तो ढँग से वहाँ भी नहीं होता।

१ जुलाई २०२५

संता ने बंता को फोन किया- क्या कर रहे हो, कहीं घूमने चलें?
बंता- ने उत्तर दिया- मैं इस समय लंदन में हूँ, थोड़ी देर में पेरिस निकल जाऊँगा।
संता- अरे तू उधर कब गया और इतने पैसे कहाँ से आए।
बंता- मैं गूगल-मैप पर हूँ। तेरा मन करे तू भी खोल ले, साथ साथ पेरिस हो लेते हैं।

१ जून २०२५

एक १०० किलो वजन वाले व्यक्ति ने वजन कम करने के लिये किसी प्रसिद्ध जिम में प्रवेश लिया। जिम के निर्देशक ने उसे व्यायाम के साथ साथ खानपान के भी बहुत से निर्देश दिये। जिन्हें सुनते ही वह जिम वाले से लड़ने पर उतारू हो गया। जिम वाले ने उसे प्रेम से समझाया- आपका वजन पृथ्वी पर १०० किलो है। इसका मतलब है मंगल ग्रह पर ३८ किलो होगा और चंद्रमा पर मात्र १६.६ किलो। मतलब यह कि आप मोटे बिलकुल नहीं है, बल्कि गलत ग्रह पर है। खानपान बिलकुल न बदलें, ग्रह बदलें।

१ मई २०२५

लड़की ने अपने मनपसंद लड़के से सगाई की थी। सगाई के बाद भी बहुत दिनों तक जब बेटी ने शादी के विषय में माता-पिता से कोई बात नहीं की तो चिंतित होते हुए उन्होंने बेटी से पूछा- बेटी, सब कुछ ठीक तो है न? विवाह की तिथि निश्चित हो जानी चाहिये। इस विषय में अपने मँगेतर से बात नहीं की तुमने।
"कई बार बात कर चुकी पापा वह तारीख देता है लेकिन हर तारीख पर उसे आगे बढ़ाकर दूसरी तारीख दे देता है।" बेटी ने उत्तर दिया।
पिता ने कहा- "मुझे यह लड़का ठीक नहीं लगता। तुम्हें सगाई तोड़कर हमारे बताए हुए लड़कों में से एक को चुनना चाहिये।"
"नहीं पापा, वह ठीक है बस वकील है न इसीलिये..." बेटी ने उत्तर दिया।

१ अप्रैल २०२५

सामाजिक विज्ञान की कक्षा चल रही थी। विषय था- नशीले पदार्थों के प्रभाव और उनसे बचने के उपाय़। अध्यापिक ने इस पाठ को पढ़ाने के बाद एक विद्यार्थी से पूछा- बताओ सबसे नशीले पदार्थ कौन-कौन से होते हैं?
"सबसे नशीला पदार्थ पाठ्यक्रम की पुस्तकों में होता है मैम, इन्हें खोलते ही नींद आ जाती है।" विद्यार्थी ने ऊँघते हुए उत्तर दिया।

१ मार्च २०२५

एक नयी नयी अभिनेत्री बहुत सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप करने लगी। खटर-पटर से उसकी माँ की आँख खुल गयी। बेटी को मेकअप करते हुए देखकर उसने पूछा- अरे यह क्या सुबह सुबह मेकअप?
हाँ माँ अभिनेत्री ने उत्तर दिया- मैने नये फोन में फेस लॉक लगाया था और वह अब खुल नहीं रहा है।

१ फरवरी २०२५

एक पति-पत्नी को डाक से नयी फिल्म का टिकट मिला। टिकट के साथ एक कागज था जिस पर लिखा था- यह उपहार आपके लिये विशेष रूप से भेजा जा रहा है। जल्दी ही आपको पता चलेगा कि इसे किसने भेजा है।
पति पत्नी खुश होकर नयी फिल्म देखने चले गए। जब आधी रात को घर लौटे तो देखा कि घर की पूरी तरह सफाई हो चुकी है।
मेज पर एक कागज पड़ा था जिस पर लिखा था- अब पता चला कि उपहार किसने भेजा था?

१ जनवरी २०२५
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।