मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


हास परिहास
२०२१

गणित के दो विद्यार्थी मौखिक परीक्षा के लिये तैयार बैठे थे। पहले का नंबर आया और वह अंदर गया।
परीक्षक- यदि आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो, और अचानक आपको गरमी लगे तो आप क्या करेंगे?
विद्यार्थी- मैं खिड़की खोलूँगा।
परीक्षक- बहुत खूब, अब ये बताओ कि अगर उस खिडकी का क्षेत्रफल एक दशमलव पाँच वर्ग मीटर है, डिब्बे का घनफल १२ मी है, और ट्रेन ८० किलो मीटर प्रति घंटा से पश्चिम दिशा की ओर जा रही है, और वायु का गति वेग ५ मील प्रति सेकेंड पूर्व की ओर है तो डिब्बा कितने समय में ठंडा होगा?
वह विद्यार्थी ने कोई उत्तर नही दे पाया और वो फेल हो गया। बाहर आकर उसने अपने मित्रों को बताया कि उससे कितना कठिन प्रश्न पूछा गया था। अब दूसरे विद्यार्थी की बारी आई।
परीक्षक- मान लें कि आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, और अचानक आपको गरमी लग रही है, तब आप क्या करेंगे?
दूसरा विद्यार्थी- मैं अपना कोट निकालकर अलग रख दूँगा।
परीक्षक- फिर भी गर्मी हो रही है, तो फिर?
विद्यार्थी- मैं शर्ट उतार दूँगा।
परीक्षक- अरे फिर भी गरम हो रहा हो तब क्या करोगे?
विद्यार्थी- मैं बनियान भी उतार दूँगा।
परीक्षक- फिर भी गर्मी लग रही है तो?
विद्यार्थी- गरमी से मर जाऊँगा लेकिन खिड़की नहीं खोलूँगा।
१ दिसंबर २०२१
चिंटू- एक बार 'बुरा न मानो होली है!' यह कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था...।
पिंटू- फिर तुमने क्या किया?
चिंटू- 'बुरा न मानो दिवाली है!' यह कहकर मैंने उस पर 'बम' फेंक दिया। आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूँढ रहा है...!
१ नवंबर २०२१
एक मित्र अपने दूसरे मित्र से- क्या कभी तुमने यह सोचा कि सिरदर्द की दवा के एक पत्ते में १० गोलियाँ या कैपसूल ही क्यों होते हैं?
दूसरा मित्र- नहीं।
पहला मित्र- फिर तो तुम्हें यह जानना चाहिये कि १० गोलियों की यह प्रथा तब चालू करवाई गई थी, जब लंकाधिपति रावण को सिरदर्द हुआ था।
१ अक्टूबर २०२१

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री के पद पर कार्यरत नेता अपने गुरू के चरण स्पर्श करने पहुँचा। गुरु ने उसे देखकर कहा- माफ करना बेटा मैंने तुम्हें फेल कर दिया था।
नेता ने कहा- आपका आभार है गुरु जी, अगर मैं पास हो जाता तो आपकी तरह शिक्षक बनता। फेल करने पर ही तो नेता बन पाया।

१ सितंबर २०२१

एक चीनी ने केरल पहुँचकर एअर पोर्ट से टैक्सी ली। रास्ते में एक बस देखकर उसने कहा- "भारत की बसें बहुत धीमी हैं, चीन में बसों की गति बहुत तेज होती है।"
तभी टैक्सी एक रेलवे पुल के नीचे से गुजरी। चीनी ने कहा- "भारतीय रेलें बहुत धीमे चलती हैं चीन में रेलों की गति बहुत तेज होती है।" रास्ते भर वह भारत की धीमी गति पर खीझता ही रहा। आखिर में टैक्सी होटल पहुँची और उसने टैक्सी का मीटर देखा, जिसमें किराया दिखा रहा था १०,००० रुपये।
"अरे इतना किराया कैसे हो गया? तुम्हारी बसें धीमी, ट्रेनें धीमी, हर चीज धीमी और मीटर इतना तेज?" चीनी ने आश्चर्य से पूछा।
"मीटर मेड इन चायना है सर।"- टैक्सी वाले ने प्रेम से उत्तर दिया।

१ अगस्त २०२१

पति- आज की सब्जी बिलकुल भी ठीक नहीं बनी।
पत्नी- चुपचाप खा लें। इसी सब्जी को फेसबुक पर ६०० लोगों ने लाइक किया है और ५०० लोगों ने यम्मी भी लिखा है और आपके नखरे ही अलग हैं।

१ जुलाई २०२१
जुलाई का महीना था और बरसात के दिन। शिक्षक ने सभी छात्रों से क्रिकेट मैच पर पर निबंध लिखने को कहा…
सभी छात्र निबंध लिखने में व्यस्त हो गए।
एक छात्र ने निबंध जल्दी पूरा कर के कापी थमा दी।
निबंध में बस एक पंक्ति लिखी थी- वर्षा के कारण मैच बीच में ही रोक देना पड़ा।
१ जून २०२१
श्यामलाल जी अपनी बाइक से ऑफिस जा रहे थे और आगे एक लड़की भी अपनी स्कूटी से चल रही थी। वह लड़की अचानक दाहिनी ओर मुड़ गयी, श्यामलाल जी की बाइक उसकी स्कूटी से टकरा गयी।
श्यामलाल जी ने कहा- बेटे, कम से कम हाथ या इंडिकेटर तो देना चाहिये।
उसने जवाब दिया- अंकल, मैं तो रोज ही यहाँ से दाहिने मुड़ती हूँ, आप शायद नये हो!
१ मई २०२१
कोरोना काल में एक आदमी को आवारा घूमते देखकर पुलिस वाले ने पूछा- तू चुनाव रैली में जा रहा है?
नहीं।
तो कुंभ में ?
नहीं।
तो आई.पी.एल में?
नहीं।
यह सुनकर पुलिस वाला उसके पीछे लाठी लेकर दौड़ा- तो क्यों इधर उधर घूमकर कोरोना फैला रहा है?
१ अप्रैल २०२१
एक घर से पति पत्नी के हँसने की कुछ ज्यादा ही आवाजें आ रही थीं। मोहल्ले के कई लोग एकत्र होकर उनके यहाँ इसका भेद जानने पहुँचे।
मोहल्ले वालों की जिज्ञासा को शांत करते हुए पति बोला- हम लट्ठमार होली खेल रहे हैं। मेरी बीबी बेलन, चिमटा आदि फेंककर मारती है। अगर मुझे लग जाता है तो वो हँसती है और नहीं लगता है तो मैं हँसता हूँ।
१ मार्च २०२१
कोरोना वैक्सीन वितरण व्यवस्था की ऑनलाइन सुविधा पर कॉल सेंटर से हो रही दिलचस्प वार्तालाप-
आपने टोल फ्री नंबर लगाया... हैलो.. अंग्रेजी में बात करने के लिये एक दबाएँ हिंदी के लिये दो दबाएँ। मैंने दो दबाया।
उत्तर: रूसी वैक्सीन के लिये १, अमेरिकी के लिये २ भारतीय के लिये ७ दबाएँ। मैंने ७ दबाया।
उत्तर: पुरुष के लिये एक और महिला के लिये २ दबाएँ मैंने एक दबाया।
उत्तर: खरीद कर लगाने के लिये एक और मुफ्त के लिये २ दबाएँ। मैंने २ दबाया।
उत्तर: कृपया मोबाइल नम्बर टाइप करें मैंने टाइप कर दिया।
उत्तर: धन्यवाद! मुफ्त में लगने वाली वैक्सीन के लिये आपका नाम प्रतीक्षा सूची में दर्ज व सुरक्षित कर लिया गया है। आपका नंबर है सत्तर करोड़ पचास लाख बीस हजार तीन सौ दस! आपका नंबर सामान्य परिस्थितियों में तीन वर्ष के पश्चात आयेगा तब तक हाथ धोते रहें दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क पहनते रहें। फोन करने के लिये धन्यवाद .. आपका दिन शुभ हो।
१ फरवरी २०२१
कोरोना-काल में एक पत्नी की सलाह- सुनो जी, बार-बार खाली हाथ धोने से अच्छा है दो-दो बर्तन भी साथ में धो लिया करो।
१ जनवरी २०२१
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।