मुखपृष्ठ

पुरालेख-तिथि-अनुसार -पुरालेख-विषयानुसार -हिंदी-लिंक -हमारे-लेखक -लेखकों से


हास परिहास

२०१८

अस्पताल में सुबह के पहले राउंड के समय नर्स ने एक मानसिक रोगी को बहुत घबराया हुआ पाकर पूछा कि- आखिर बात क्या है?
मानसिक रोगी नर्स से बोला, "रात में मुझे सपना आया कि मैं एक बड़ा भारी पपीता खा रहा हूँ।"
"परंतु इसमें चिंता की क्या बात है?" नर्स ने पूछा।
"जब मैं सुबह उठा तो देखा कि सिरहाने से तकिया गायब है।" रोगी ने चिंता का कारण स्पष्ट किया।
१ दिसंबर २०१८
देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू एक दिन बहुत नाराज हो गया। उसने लक्ष्मी जी से कहा कि देवी आपको तो सब पूजते हैं लेकिन मुझे कोई नही पूछता। आख़िर मैं भी कोई कम हस्ती नहीं हूँ। धन की देवी का वाहन हूँ।
लक्ष्मी जी को लगा इसकी माँग उचित है। उन्होंने उल्लू को आशीर्वाद दिया कि अब से मेरी पूजा से दस दिन पहले संसार की सभी विवाहित महिलाएँ तुम्हारी पूजा किया करेंगी।
कहते है तभी से दीपावली के १० दिन पहले करवा चौथ का व्रत मनाने की परम्परा आरंभ हुई।
१ नवंबर २०१८
एक बार की बात है किसी देश में तीन आदमियों पर कत्ल का मुकदमा चला और उनको मृत्युदंड दिया गया। पहले व्यक्ति को कुर्सी पर बिठाकर पूछ गया कि उसकी अंतिम इच्छा क्या है।
"मुझे छोड़ दो, मैं एक चिकित्सक हूँ। वादा करता हूँ कि आज के बाद सबका मैं मुफ़्त इलाज करूँगा।" पहले व्यक्ति ने कहा। उसकी अंतिम इच्छा नहीं मानी गई और बटन दबा दिया गया, पर कुर्सी में बिजली प्रवाहित नहीं हुई। जल्लाद बोला, "कानूनन यह छूट गया है, क्यों कि हम इसे एक बार मृत्युदंड दे चुके हैं।"
दूसरे व्यक्ति ने अपनी इच्छा बताई, "मुझे छोड़ दो, मैं वकील हूँ। छूटने के बदले मैं पचीस साल तक सरकार की मुफ़्त सेवा करूँगा।" उसकी भी अंतिम इच्छा नहीं मानी गई और बटन दबा दिया गया। फिर कुर्सी में बिजली प्रवाहित नहीं हुई और वह भी छोड़ दिया गया।
जब तीसरे व्यक्ति को कुर्सी पर बैठाकर उसकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो वह बोला, "मैं इंजीनियर हूँ, मुझे छोड़ दो मैं आपकी कुर्सी ठीक कर सकता हूँ। बात यह है कि यह लाल तार इस छेद में और यह सफ़ेद तार इससे निकालकर उसमें डालो तो बिजली चालू हो जाएगी।"
१ अक्तूबर २०१८
एक बार एक फिल्म के प्रोड्यूसर ने भगवान की तपस्या शुरु की। 
भगवान एकदम से प्रकट हो गए,।
प्रोड्यूसर चिढ़ के बोला,
"मैंने तो सुना था कि तपस्या करने बैठो तो पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएँ आती हैं!"
१ सितंबर २०१८
एक दिन दो पड़ोसियों में तूतू मैं मैं हो गई। पहले ने कहा,
"भाई साहब, मैं तो आपको शरीफ़ आदमी समझता था।
"मेरा भी यही विचार था कि आप शरीफ़ आदमी हैं।"
"आपका विचार ही सही था। गलत तो मेरा अंदाज़ हो गया।"
१ अगस्त २०१८
एक फेसबुक उपयोगकर्ता ने अपने स्टेटस में लिखा- आज बहुत गर्मी है मैं रात को छत पर सोऊँगा।
झट से इसे ५० मच्छरों ने लाइक कर दिया।

- कल्पना रामानी
१ जुलाई २०१८
२ जून की तारीख थी और संता के घर में विवाह उत्सव चल रहा था। पकवानों से घर भरा था लेकिन संता दावत का खाना छोड़कर बाहर खाने जाने लगा तो दोस्त ने जानना चाहा कि माजरा क्या है। संता बोला यार आज के दिन रोटी खाना जरूरी है... कहते हैं जिसे दो जून की रोटी नहीं मिलती वह ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रहता।
१ जून २०१८
एम.बी.बी.एस. पूरी करने के बाद मुन्नाभाई ने अपने पहले मरीज़ का मुआयना शुरु किया।
टार्च जला कर आँखे देखी, कान देखे, जीभ और गला देखा और कहा,
"बोले तो टार्च एक दम मस्त है बाप"
१ मई २०१८
"क्या तुम जानते हो, किसी भी लड़की को प्रपोज करने का सही दिन कौन-सा होता है?"
"अरे बेवकूफ, इतना भी नहीं जानता 'वेलेंटाइन डे'।"
"अरे नहीं रे पगले!"
"किसी भी लड़की को प्रपोज करने का सबसे सही दिन 'एक अप्रैल' होता है।"
"क्यों, इस दिन में ऐसा क्या है ?"
"देख यार...! लड़की मान जाए तो ठीक, नहीं तो कह दो 'अप्रैल फूल बनाया'।"
१ अप्रैल २०१८
बहस से बुरी तरह खिसियाकर एक व्यक्ति ने दूसरे से कहा,
"यार तुम तो हर बात पर लाल पीले होने लगते हो?"
"हाँ, मैं पैदा ही होली के दिन हुआ था।"
दूसरे ने झल्लाकर उत्तर दिया।
१ मार्च २०१८

दूकान पर एक ग्राहक बहुत देर से टहल रहा था। कभी कोई चीज उठाता, उसे देखता, फिर उसे रखकर दूसरी चीज उठा लेता। किसी वस्तु के दाम पूछता तो किसी वस्तु के अन्य रंग या आकार हैं या नहीं यह जानना चाहता। इस सबके बावजूद वह खरीद कुछ भी नहीं रहा था। काफी देर तक उसका यही व्यवहार रहा तो दुकानदार ने खीझ कर पूछा - "श्रीमान जी, आखिर आपको चाहिए क्या?
"मौका!" ग्राहक बुदबुदाते हुए कहा।

१ फरवरी २०१८
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में समारोह के बाद शर्माजी अपने नेता मित्र से बात करते हुए बोले-
यार आजकल मैं अपने बेटे सुकुमार को लेकर बहुत परेशान हूँ। उसका विकास रुक गया है, अच्छा खाने-पीने पर भी यह स्वस्थ नहीं हो रहा है। किसी अच्छे डॉक्टर का नाम बताओ।
नेता जी ने हँसते हुए उत्तर दिया- डॉक्टरो के पास जाने से कुछ नहीं होगा। इसका नाम भ्रष्टाचार रखो। फिर देखना इसका विकास किस रफ्तार से होता है।
-----------------------------------
१ जनवरी २०१८
1

1
मुखपृष्ठ पुरालेख तिथि अनुसार । पुरालेख विषयानुसार । अपनी प्रतिक्रिया  लिखें / पढ़े
1
1

© सर्वाधिका सुरक्षित
"अभिव्यक्ति" व्यक्तिगत अभिरुचि की अव्यवसायिक साहित्यिक पत्रिका है। इस में प्रकाशित सभी रचनाओं के सर्वाधिकार संबंधित लेखकों अथवा प्रकाशकों के पास सुरक्षित हैं। लेखक अथवा प्रकाशक की लिखित स्वीकृति के बिना इनके किसी भी अंश के पुनर्प्रकाशन की अनुमति नहीं है। यह पत्रिका प्रत्येक
सोमवार को परिवर्धित होती है।