| 
          कलम गही नहिं हाथ   
 
           
           
            
            
            
          मुफ़्त का सामान 
          मुफ्त का सामान मुफ़्त की मुसीबतें लेकर 
          आता है। आप चाहें न चाहें वह आपकी ट्रॉली में रखा जाता है, डिकी में 
          उतारा जाता है और घर में जमाया जाता है। फ्लू या सर्दी बुखार बदलते मौसम 
          का मुफ़्त उपहार है। हम लेना नहीं चाहते लेकिन कहीं न कहीं से मिल ही 
          जाता है। नए अध्ययनों में पता लगा है कि खरीदारी करने वाली ट्रॉलियों के 
          हत्थे, सार्वजनिक कंप्यूटरों के की-बोर्ड और कारों के स्टीयरिंग व्हील 
          मुफ़्त में सर्दी बुखार प्रदान करने वालों में सबसे आगे हैं। आपने इन्हें 
          छुआ और आपकी हुई मुसीबत। लो भई, हम तो समझते थे कि सर्दी-बुखार के विषाणु 
          हवा में होते हैं लेकिन यहाँ तो विलायती लोग छुआछूत की बात करने लगे।  
          लंदन में किए गए एक अध्ययन से पता चला है 
          कि सर्दी बुखार को अपने ऊपर लादकर कार चलाने वाले लोग सड़क पर उतने ही 
          खतरनाक साबित होते हैं जितने दो गिलास मदिरापान किए हुए लोग। लॉयेड्स 
          टीबीएस इंश्योरेंस कंपनी के लिए किए एक सर्वेक्षण में शोधकर्ताओं ने पाया 
          कि तेज़ सर्दी बुखार से ग्रस्त ड्राइवर किसी भी ख़तरे पर प्रतिक्रिया 
          करने में ११ प्रतिशत अधिक समय लेते हैं। इसका मतलब यह कि अगर कार की गति 
          ६० किमी प्रति घंटा है तो ब्रेक लगाने से पहले कार २ मीटर आगे निकल 
          जाएगी। सर्वेक्षण में सहयोग करने वाले डॉ. डॉन हार्पर का कहना है कि ऐसा 
          इसलिए भी होता है कि सर्दी बुखार की अधिकतर दवाईयों में नशीले पदार्थ या 
          नींद की दवा मिली होती है। शोध में यह बात भी पता चली कि सर्दी बुखार से 
          पीड़ित अधिकतर लोग सर्दी बुखार में गाड़ी चलने के इन ख़तरों को ठीक से 
          नहीं जानते हैं।   
          कुल मिलाकर यह कि मुफ़्त के फ़्लू और सड़क 
          दुर्घटनाओं से बचने के लिए आप क्या करेंगे? 
          खरीदारी बंद कर देंगे, कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करेंगे, कार ड्राइव 
          नहीं करेंगे या फिर सर्दी बुखार की दवाई ही नहीं खाएँगे?
           
            
              |  | 
                        पूर्णिमा वर्मन२ फ़रवरी २००९
 
 |  |