हास्य व्यंग्य

क्रिकेट ऋतुसंहार
यशवंत कोठारी


॥ १ ॥

आह, सखि! यह कैसी मनोरम बेला है, हर तरफ गेंदबाल, विकेट, लेग बिफोर, रनों और तालियों का शोर है। देख सखि ! पूरे शहर की आबादी दो भागों में बंट गयी है। एक भाग क्रिकेट कमेंट्री सुन रहा है, दूसरा भाग अपनी छत पर टी.वी. का एंटीना लगा कर बाजार में पान की दुकान पर खड़ा-खड़ा बहस कर रहा है।

टिकटों के दफ्‍तर की ओर देख सुमुखि सखि, कैसा कोलाहल छाया है, मानो-अमिताभ बच्‍चन की पिक्‍चर की शूटिंग हो। इनसे तो नेता-अभिनेता सभी हार गये हैं, अब तू स्‍वयं देख कितनी लंबी क्‍यू है। कैसा व्‍यू है, रिव्‍यू मत पढ़, चल कर स्‍वयं व्‍यू देख। न्‍यूड का जमाना गया। कपिल बड़ा क्‍यूट है। सखि ! मन भर कर देख तो सही।

॥ २ ॥

देख सखि! अब आमों की डालियों पर कोयलिया के कूकने के दिन लद गये हैं। ‘पी कहाँ-पी कहाँ' बोलने वाले चुप हैं। यहाँ तक कि कागा तक चुप रह गये हैं। सखि, बस हर तरफ एक ही शोर है। तीन पर चालीस भारत का क्‍या होगा? पाकिस्‍तान का क्‍या होगा, हम विश्‍वविजयी है। हमारे अश्‍वमेघ यज्ञ का क्‍या होगा? सखि ! देख कमेंटरी क्‍या कह रही है। हर सड़क स्‍टेडियम की ओर जा रही है। यह देख मोटी तोंद की सेठानी अपनी तीस वर्षीया बेबी के साथ कार में कैसी भागी जा रही है। सखि ! अवश्‍य ही क्रिकेट ऋतु ने पूरे शहर का संहार शुरू कर दिया है, ऐसा मुझे लगता है। मैं अभी-अभी खिड़की से झाँक आयी हूँ। बाहर एक भी बच्‍चा गिल्‍ली-डंडा नहीं खेल रहा है। अवश्‍य ही शहर में क्रिकेट के सुपरस्‍टार्स आये हुए है। कॉलेजों, स्‍कूलों, युनिवर्सिटियों में छुट्टियाँ हैं। सरकारी कार्यालयों में अघोषित अवकाश है। सखि! ऐसा तो तभी होता है जब बाल और बैट में झगड़ा शुरू होता है और टीमें मैदान में हों। दर्शक दीर्घा में हों और कान रेडियो पर तथा आँखें टी.वी. पर हों। सखि ! वास्‍तव में क्रिकेट रस विहार को जी चाहता है आज। तू भी सुमुखि! इस सुन्‍दर समय का लाभ उठा। ऐसा सुअवसर बार-बार नहीं आता।

॥ ३ ॥

देख सुमध्‍यमे ! तू स्‍वयं देख। पूरा नगर कैसा शोभायमान हो रहा है। दीपमलिका की तरह सजा हुआ है। शहर, में मुख्‍यमन्‍त्री जी खिलाडि़यों को साफा बांध रहे हैं, उन्‍हें गले से लगा रहे हैं। नगरवधुएं, ग्राम वधुएं खिड़की, गोखड़ों और चौराहों पर खड़ी हो कर अपलक निहार रही हैं। कॉलेज छात्राएं अपने-अपने मिनी स्‍कर्टों को संभालती हुई भागी जा रही हैं कपिल-यशपाल की ओर ऐसा बावेला तो तभी मचता है, जब शहर में क्रिकेट ऋतु आयी हो।

॥ ४ ॥

चल सखि! उठ। घड़ी बाँध लें। टोकरी में लंच, टी, बाइनॉक्‍यूलर और ट्रांजिस्‍टर रख ले। अपन भी इस मौके का फायदा उठायें और क्रिकेट ऋतु संहार करें। अब मदन संहार, ऋतु संहार और रिपु संहार के दिन लद गये हैं। चारों ओर क्रिकेट संहार चल रहा है। इस देश में से क्रिकेट के विकेटों को उखाड़ फेंकने तक ऐसा ही चलेगा।

अब देख सखि! इस देश का काम कैसे चलेगा? कैसा होगा भविष्‍य, जब क्रिकेट नहीं होगा? दफ्‍तर बंद है, बाजार बंद है, सभी क्रिकेट में मग्‍न हैं। इस खेल के कारण अन्‍य कोई खेल पनप ही नहीं पा रहा। फिर भी यह खेल चल रहा है। सखि! लगता है, इसमें राजनीति है और क्रिकेट की राजनीति देश की राजनीति से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है। वरना तू ही सोच, क्‍या लोग-बाग सब काम छोड़ कर क्रिकेट के पीछे लग जाते? उठ, अपन भी मैच का आनंद लें। टी. वी. पर मजा नहीं आता।

॥ ५ ॥

ये देख, स्‍टेडियम के बाहर भीड़ का समुन्‍दर, हर तरफ केबल सिर-मुंड ही मुड, नरों के नारों के, बस मुंड। कोई कैप लगाये खड़ी है तो कोई बाइनॉक्‍यूलर ले कर, देख, वो व्‍योमबाला कैसी मुरझाई सी पड़ी है। बड़ी तेज धूप है। बेचारी क्‍या करे? उधर देख, वी.आई.पी. लांउज में कौन-कौन हैं। शीर्षस्‍थ नेता, अभिनेता, सरकारी अधिकारी और उनकी पत्‍नियाँ, धर्मपत्‍नियाँ तथा प्रेमिकाएं। कैसा मनोरम अवसर है। अभी-अभी आकाश से पुष्‍प वर्षा होनी वाली है।

अब तू मैदान की ओर देख। दो सफेदपोश खड़े हैं, और टीम अड़ी है। वो बल्‍ला घूमा, तुझे गेंद नहीं दिखी होगी। लेकिन यह जो चार रनों का इशारा हो रहा है, इसे समझ ले। अपनी बुद्धि के स्‍कोर में चार रन और जोड़ ले।

देख, अब ध्‍यान से देख, एक टीम आउट हो चुकी है, ये जो तेरे ऊपर केलों के छिलके गिरे हैं, यह भी क्रिकेट-प्रेम का ही उदाहरण है। कुछ लोग मूंगफली कुतरते हैं और कुछ केले के छिलके, लेकिन सखि! क्रिकेट सभी को कुतरता है। यह देश की नयी पीढ़ी को कुतर रहा है। कौन समझाये और समझाने से क्‍या होता है?

फेरियाँ लगा-लगा कर तरुणियाँ अबाल-वृद्ध सभी क्रिकेट स्‍टेडियम के चक्‍कर-पर-चक्‍कर लगा रहे हैं और गेंद-बाल की यह अनोखी लड़ाई देख रहे हैं। एक टीम जीतेगी, एक हारेगी या मैच बराबर होगा, लेकिन ऐसा नजारा, जिसे देखने को देवता भी तरसें, यहाँ मृत्‍यु लोक में दिख रहा है। तू तो सखि ! बड़ी भाग्‍यशाली है। तेरी किस्‍मत से स्‍वर्ग की अप्‍सराओं को ईर्ष्‍या हो रही है।

देख एक कवि क्‍या गा रहा है-
‘‘बाँधो न नाव इस ठाँव बंधु
चलता है, क्रिकेट इस गाँव बंधु।''
आ हा! यह नवीन गीत, यह तो किसी फिल्‍म में गाने लायक है।

॥ ६ ॥

जो खिलाड़ी रिटायर हो गये हैं, सखि! वे चयनकर्ता हैं, पत्रकार हैं, फिल्‍मों में है और जिनका कहीं बस नहीं चलता उन्‍होंने होटल खोल लिये हैं। सखि ! वास्‍तव में क्रिकेट ने उन्‍हें इतना पैसा दिया कि बस........वे पैसे से पैसा और गेंद से रन पैदा कर रहे हैं।

तू भी देख, ऐसा मौका फिर कहाँ मिलता है? हमारे जैसा दिल कहाँ मिलता है? क्रिकेट का मौसम कहाँ मिलता है?

सखि ! सुन, गुन और सीख।

चलो हे सखियों ! अब क्रिकेट स्‍वयंवर का समय समाप्‍त होने को है, अब पेड़ों की छाया लंबी हो रही है। टी.वी., कैमरामैन का कंधा और जसदेव सिंह का मुंह दुखने लगा है। कल विश्राम का दिन है। परसों फिर क्रिकेट ऋतु संहार पड़ेगा, सखि ! तू जरूर आना, तेरे बिना लागे ना मोरा जिया।

११ अप्रैल २०११