रसोईघर—
फलों के व्यंजन
वसंत माधुरी
२ लोगों के लिये, समय १० मिनट
सामग्री-
२ मीठे संतरे
एक डिब्बा सोडा वाटर
एक इंच लंबा अदरख का टुकड़ा
नीबू और चीनी स्वादानुसार
बर्फ इच्छानुसार
विधि-
संतरे का रस निकाल लें।
अदरख को कसें और एक छोटा चम्मच रस निकाल लें।
एक जग में इन दोनों को मिला लें।
स्वादानुसार नीबू और चीनी मिलाएँ।
दो गिलासों में उड़ेलें।
बचे हुए हिस्से में सोडा वाटर डालें।
चित्रानुसार सजाएँ।
मिलाएँ, पिएँ और वसंत माधुरी का आनंद उठाएँ