१६ से ३१
मार्च २०११
(लग्न राशिफल)
—संगीता
पुरी
मेष
लग्नवालों के लिए पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्र,
हर प्रकार के लाभ से संबंधित मामलों का तनाव चरम पर होगा।
अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मामले भी
मजूबत नहीं दिखेंगे। धन, परिवार और घर गृहस्थी जैसे
मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी। भाई, बहन या अन्य बंधु
बांधव या किसी प्रकार के झंझट से संबंधित संदर्भों को
मजबूती देने के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर
२६ मार्च के बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में
बाधा उपस्थित करेगी।
वृष
लग्नवालों के लिए भाग्य, धर्म, पितापक्ष, सामाजिक पक्ष,
कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों का तनाव चरम पर होगा। माता
पक्ष, किसी प्रकार की छोटी बडी संपत्ति से संबंधित मामले
भी मजूबत नहीं दिखेंगे। स्वास्थ्य, आत्मविश्वास,
प्रभाव जैसे मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी। धन, परिवार,
अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई के मामले आदि संदर्भों
को मजबूती देने के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा,
पर २९ मार्च के बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम
में बाधा उपस्थित करेगी।
मिथुन
लग्नवालों के लिए भाग्य, धर्म, दिनचर्या, जीवनशैली
पितापक्ष, सामाजिक पक्ष, कार्यक्षेत्रसे संबंधित मामलों का
तनाव चरम पर होगा। भाई, बहन या अन्य बंधुओं से संबंधित
मामले भी मजूबत नहीं दिखेंगे। अपनी या संतान पक्ष की पढाई
लिखाई, कार्यक्षेत्र जैसे मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी।
स्वास्थ्य, आत्मविश्वास माता पक्ष, हर प्रकार की छोटी
या बडी संपत्ति आदि संदर्भों को मजबूती देने के लिए पूरा
ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर २८ मार्च के बाद कुछ
समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में बाधा उपस्थित करेगी।
कर्क
लग्नवालों के लिए घर गृहस्थी, दिनचर्या या जीवनशैलीसे
संबंधित मामलों का तनाव चरम पर होगा। धन से संबंधित मामले
भी मजूबत नहीं दिखेंगे। माता पक्ष, किसी प्रकार की छोटी या
बडी संपत्ति या लाभ जैसे मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी।
भाई, बहन या अन्य बंधु बांधव, खर्च या बाहरी संदर्भों आदि
संदर्भों को मजबूती देने के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा, पर २७ मार्च के बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में बाधा उपस्थित करेगी।
सिंह
लग्नवालों के लिए घर गृहस्थी, प्रभावसे संबंधित मामलों
का तनाव चरम पर होगा। स्वास्थ्य या आत्म विश्वास से
संबंधित मामले भी मजूबत नहीं दिखेंगे। भाई, बहन या अन्य
बंधु बांधव, पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र जैसे
मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी। धन या लाभ आदि संदर्भों को
मजबूती देने के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर
२६ मार्च के बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में
बाधा उपस्थित करेगी।
कन्या
लग्नवालों के लिए अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई या
प्रभाव से संबंधित मामलों का तनाव चरम पर होगा। खर्च या
बाहरी संदर्भ से संबंधित मामले भी मजूबत नहीं दिखेंगे।
भाग्य, धर्म, धन या कोष जैसे मुद्दों से खुशी मिलती
रहेगी। स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, पिता पक्ष, सामाजिक
पक्ष या कार्यक्षेत्र आदि संदर्भों को मजबूती देने के लिए
पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर २९ मार्च के बाद
कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में बाधा उपस्थित
करेगी।
तुला
लग्नवालों के लिए माता पक्ष , छोटी या बडी संपत्ति, अपनी
या संतान पक्ष की पढाई लिखाईसे संबंधित मामलों का तनाव चरम
पर होगा। लाभ से संबंधित मामले भी मजूबत नहीं दिखेंगे।
स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, दिनचर्या और जीवनशैली जैसे
मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी। भाई बहन या अन्य बंधु, खर्च
और बाह्य संदर्भ मजबूती देने के लिए पूरा ध्यान
संकेन्द्रण बना रहेगा, पर २७ मार्च के बाद कुछ समस्याओं
की उपस्थिति कार्यक्रम में बाधा उपस्थित करेगी।
वृश्चिक
लग्नवालों के लिए भाई, बहन या अन्य बंधु, माता पक्ष,
छोटी या बडी किसी प्रकार की संपत्तिसे संबंधित मामलों का
तनाव चरम पर होगा। पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या
कार्यक्षेत्र से संबंधित मामले भी मजूबत नहीं दिखेंगे। घर
गृहस्थी, खर्च और बाहरी संदर्भों जैसे मुद्दों से खुशी
मिलती रहेगी। लाभ या जीवनशैली आदि संदर्भों को मजबूती देने
के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर २८ मार्च के
बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में बाधा उपस्थित
करेगी।
धनु
लग्नवालों के लिए धन, कोष, भाई बहन या अन्य बंधु से
संबंधित मामलों का तनाव चरम पर होगा। भाग्य या धर्म से
संबंधित मामले भी मजूबत नहीं दिखेंगे। लाभ और प्रभाव जैसे
मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी। घर गृहस्थी, पिता पक्ष,
सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र आदि संदर्भों को मजबूती देने
के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर २६ मार्च के
बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में बाधा उपस्थित
करेगी।
मकर
लग्नवालों के लिए स्वास्थ्य, धन आदि मामलों से संबंधित
तनाव चरम पर होगा। दिनचर्या या जीवनशैली से संबंधित मामले
भी मजूबत नहीं दिखेंगे। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई,
पिता पक्ष, सामाजिक पक्ष या कार्यक्षेत्र जैसे मुद्दों से
खुशी मिलती रहेगी। भाग्य, धर्म या प्रभाव आदि संदर्भों को
मजबूती देने के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर
२७ मार्च के बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में
बाधा उपस्थित करेगी।
कुंभ
लग्नवालों के लिए स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, खर्च और
बाहरी संदर्भोंसे संबंधित मामलों का तनाव चरम पर होगा। घर
गृहस्थी से संबंधित मामले भी मजूबत नहीं दिखेंगे। मातृ
पक्ष, किसी प्रकार की सपंत्ति या स्थायित्व जैसे मुद्दों
से खुशी मिलती रहेगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई,
दिनचर्या या जीवनशैली आदि संदर्भों को मजबूती देने के लिए
पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर २९ मार्च के बाद
कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में बाधा उपस्थित
करेगी।
मीन
लग्नवालों के लिए लाभ, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित
मामलों का तनाव चरम पर होगा। प्रभाव से संबंधित मामले भी
मजूबत नहीं दिखेंगे। भाई, बहन या अन्य बंधु, दिनचर्या और
जीवनशैली जैसे मुद्दों से खुशी मिलती रहेगी। माता पक्ष,
छोटी या बडी संपत्ति, घर गृहस्थी आदि संदर्भों को मजबूती
देने के लिए पूरा ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा, पर २८
मार्च के बाद कुछ समस्याओं की उपस्थिति कार्यक्रम में
बाधा उपस्थित करेगी। |