जन्मदिन आए बारंबार
तारों से चमको जग मग में
मिले स्नेह अपार

सफलता पाँव पखारे सदा
साथ हो स्वास्थ्य और संपदा
करे कृपा करतार
जन्मदिन आए बारंबार

खुशियों से भारी झोली हो
फिर भी कोयल सी बोली हो
झरे वसंत बहार
जन्मदिन आए बारंबार

अपनों के संग सब मेले हों
सच सपने सब अलबेले हों
किस्मत करे शृंगार
जन्मदिन आए बारंबार
|